मिर्जापुर में गंगा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ की संभावना बढ़ गई है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और एडीएम अजय कुमार सिंह द्वारा भी जल स्तर की मॉनिटरिंग की जा रही है।
बाढ़ चौकियों को अलर्ट किया गया है:
- सभी बाढ़ चौकियों पर तहसीलदार, बीडीओ, नायब तहसीलदार, एडीओ पंचायत, एडीओ कृषि, सीएचसी, वन विभाग, पंचायत सचिव, विद्युत, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को रहने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्रामीण आबादी को अलर्ट किया गया है:
- गंगा नदी के तट पर रहने वाली ग्रामीण आबादी को अलर्ट कर दिया गया है और उन्हें संभावित बाढ़ के खतरे के बारे में सूचित किया जा रहा है।
जल स्तर की स्थिति:
- गंगा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और यदि इसी प्रकार से जल स्तर बढ़ता रहा तो आज शाम 5 बजे तक वार्निंग लेवल पर आने की संभावना है।
एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र और एडीएम अजय कुमार सिंह की टीम बाढ़ क्षेत्रों में स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और आवश्यक कदम उठा रही है।
..................... मिर्जापुर गंगा का जलस्तर ओझला पुल के पास सर्वाधिक दर्ज बाढ़ स्तर (09 सितंबर 1978) 80.34 मीटर (17 सितंबर 2024) में अधिकतम बाढ़ स्तर - 76.530 मीटर चेतावनी स्तर - 76.724 मीटर खतरे का स्तर - 77.724 मीटर *वर्तमान जलस्तर - 76.05 मीटर *दिनांक - 01/08/2025 *समय - 12:00 पूर्वाह्न *प्रवृत्ति - 5.00 सेमी/घंटा की दर से बढ़ रहा है। कुल वृद्धि - पिछले 4 घंटों में 20 सेमी एमसीडी, मिर्जापुर।
................... . जय श्री राम शनिवार, 02 अगस्त 2025 के मुख्य सामाचार
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.