दुःखद सूचना
आज दिनांकः 31.07.2025 को पीआरबी 6573 थाना क्षेत्र चुनार में नियुक्त आरक्षी चालक जमशेद खान (PNO No. 952521051) पुत्र मशरूर अहमद खान निवासी गाजीपुर जनपद गाजीपुर की शुगर एवं फेफड़े इन्फेक्शन की बीमारी से अस्वस्थ होने के कारण ओरिना हॉस्पिटल रविंद्रपुरी वाराणसी में इलाज के दौरान असामयिक मृत्यु हो गई । मृतक के छोटे भाई जुबेर खान द्वारा जरिये दुरभाष मृत्यु होने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी । मृतक आरक्षी जमशेद खान उपरोक्त की जन्मतिथि-10.02.1975 है जो 11.07.1995 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे
जिनका इलाज के दौरान असामयिक मृत्यु हो गई, ॐ शांति ॐ मां भगवती देवी जी अपने श्री चरणों में स्थान दें
.................. मिर्ज़ापुर के रहने वाले सुधाकर चतुर्वेदी मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोप मुक्त हुए।17 साल तक कष्ट और पीड़ा सहा अब कोर्ट ने बाईज्जत बरी कर दिया। ..................... बड़ी खबर NIA अदालत ने मालेगांव विस्फोट मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित और अन्य सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया।
................... काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति बने प्रो अजित चतुर्वेदी विशेष संवाददाता नई दिल्ली। कानपुर आई आई टी के वरिष्ठ प्रोफेसर अजित चतुर्वेदी को काशी हिंदू विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। संस्कृति पर्व के विद्वारपरिषद के सम्मानित सदस्य कानपुर IIT के इलेक्ट्रिकल विभाग के आचार्य और IIT रुड़की के पूर्व निदेशक प्रो अजित चतुर्वेदी जी संत साहित्य मर्मज्ञ आचार्य परशुराम चतुर्वेदी के पौत्र हैं। प्रो अजित चतुर्वेदी ने अपने शिक्षक जीवन की शुरुआत भी BHU से ही की थी। वह महामना के अनन्य भक्त भी हैं और अपने को महामना का ही अनुयाई मानते हैं। प्रो अजित चतुर्वेदी ने आईटी रुड़की के निदेशक रहते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में अनेक विदेश यात्राएं किन। करोना काल में प्रो चतुर्वेदी के नेतृत्व में अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियां भारत को हासिल हुईं। अब निश्चित रूप से बी एच यू के सपना और संकल्प के साथ महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के सपनो को सुंदर आकर मिलेगा । महामना की बगिया अब खिलेगी। प्रो चतुर्वेदी ने अपने शिक्षक जीवन की शुरुआत काशी हिंदू विश्वविद्यालय से ही की थी।
.................. ब्रेकिंग न्यूज़। हलिया के सोनगढ़ा गांव में पानी में डूबने से एक बालक की मौत मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी। ................... ..................... ब्रेकिंग न्यूज, हलिया ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज कोरांव मार्ग स्थित दुर्जनीपुर गांव में बुधवार की रात दस बजे के करीब अनियंत्रित पिकप के धक्के से एक महिला की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल परिजनों में मचा कोहराम। पिकप को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी पुलिस।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.