News Express

।। ब्रेकिंग / न्यूज ।। मीरजापुर में तीसरी बार बढ़ रहा मां गंगा का रौद्र रुप 24. घंटे में 74 सेंटीमीटर बढ़त जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन सतर्क हुए बाढ़ क्षेत्र को लेकर

।। ब्रेकिंग / न्यूज ।।


मीरजापुर में तीसरी बार बढ़ रहा मां गंगा का रौद्र रुप 24. घंटे में 74 सेंटीमीटर बढ़त

 जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन सतर्क हुए बाढ़ क्षेत्र को लेकर

............ र्जापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाने विंध्याचल के गैपुरा चौकी प्रभारी आनंद शंकर सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इनमें एक दरोगा, एक कांस्टेबल और एक महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं। आनंद शंकर के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास कई शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि, अभी तक इस कार्रवाई के पीछे के कारणों का विस्तृत विवरण नहीं मिल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि आनंद शंकर के खिलाफ मिली शिकायतों के आधार पर यह फैसला लिया गया है ¹.

/.................... साइबर क्राइम पुलिस थाना, मीरजापुर के सक्रियता से पीड़ित के बैंक खाता से धोखाधड़ी कर निकाली गयी धनराशि कुल 2,12,631/- रु0 वापस कराया गया मीरजापुर “सोमेन वर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,जनपद मीरजापुर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में चलाये जा रहे साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पीड़ित अभय कुमार पुत्र सुजय कुमार निवासी देवर्षि नगर कालोनी,थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर के साथ साइबर अपराधीयों द्वारा वादी के मोबाइल को टेलीग्राम आईडी से जोड़कर अलग-2 टास्क पूरा करने पर अधिक पैसा कमाने की लालच देकर भिन्न-2 बैंक खातों में कुल 11,06,560/-रु0 की धोखाधड़ी कर ऑनलाईन ट्रान्जेक्शन करा लेने के सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 07/25 धारा 318(4), 319(2) B.N.S. व 66 डी IT. Act. में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान तत्काल रुप से कार्यवाही करते हुए आरोपी के खाते में पैसा होल्ड कराने के उपरान्त होल्ड धनराशि वादी के बैंक खातें में कुल 2,12,631/- रु0 वापस कराया गया । पैसा वापस आने पर पीड़ित/वादी द्वारा साइबर क्राइम थाना मीरजापुर की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया

............... थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार मीरजापुर सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 30.07.2025 को थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से अभियुक्त सुरेश कुमार सोनकर पुत्र मेहीलाल सोनकर निवासी अरंगी सरपति थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.