अहरौरा
स्थानीय थाना क्षेत्र के कंचनपुर ग्राम सभा में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर खेत में जा पलटी जिसमें चालक साथी समेत घायल एक की मौत एक की हालत नाजुक
.............. पं० रत्नाकर मिश्र नगर विधायक विंध्यधाम मीरजापुर आज मां विंध्यवासिनी देवी के पावन दरबार, विंध्याचल में नाग पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित शुभ कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री उपेन्द्र त्रिपाठी जी साथ ही श्री रघुवर दयाल उपाध्याय जी, श्री ईश्वर जी एवं उनकी समस्त टीम की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया
................... नाग पंचमी के पावन अवसर पर बहुत ही प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी मां दुर्गा एवं भगवान शिव नाग वासुकी के पूजा अर्चना के बाद ड्रामड गंज मां दुर्गा मंदिर पर दंगल का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के कई अलग-अलग स्थान से आए हुए पहलवानों ने अपनी अभिनय को दिखाए भक्तिमय संगीत का भी कार्यक्रम चल रहा था प्रमुख रूप से व्यवस्था में लगे हमारे पूर्व प्रधान पति श्री लव कुश केसरी श्री दूल्ली चंद्र बिंद जी श्री हजारी केसरी भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष श्री अनिल केसरी ओंकारनाथ केसरी श्री ज्ञानी केसरी बसंत लाल केसरी कृष्ण गोपाल उर्फ बाबा केसरी विजयपाल सोनू केसरी अंकित केसरी ओम चौरासी बाबा गुप्ता सत्यम केसरी निर्णायक की भूमिका में नन्हे सिंह एवं लाल साहब सहित बड़ी संख्या में पधारे सभी दर्शन गण नौजवान बंधु एवं सम्मानित नागरिक जनों के साथ पिंटू केसरी
............... बीच सड़क में गड्ढे दुर्घटना कों दे रहे आमंत्रण ड्रामड गंज बाज़ार से देवघाट जाने वाली सड़क के बीचोंबीच गढ्ढा होने के कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है प्राप्त जानकारी अनुसार बाज़ार से देवघाट जाने वाली सड़क संतोषी माता मंदिर के पास सड़क में बीचोंबीच एक बड़ा सा गड्ढा हो गया है यह एक व्यस्त रोड है हाइवे से सटा सम्पर्क मार्ग से भी जुड़ा सड़क है जो देवघाट से होते हुए प्रयागराज जाता है शायद संबंधित विभाग को किसी बड़े दुर्घटना का इंतजार है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.