थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा विवाहिता को बहला-फुसला के भगाने व धर्मपरिवर्तन करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
मीरजापुर विंध्याचल
थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 28.07.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की विवाहिता पुत्री को बहला-फुसला के भगाने व धर्मपरिवर्तन कराने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-254/2025 धारा 84 बीएनएस व 3/5(1) विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधि. पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल को अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में सुरागरसी पतारसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 29.07.2025 को उप-निरीक्षक शशिभूषण मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत गैपुरा तिरहा से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शाहरूख पुत्र शैकत अली निवासी पवारी खुर्द थाना हलिया जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा धारा 84 बीएनएस व 3/5(1) विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधि. में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
................ थाना को0कटरा साइबर क्राइम टीम द्वारा धोखाधड़ी की घटना से सम्बन्धित धनराशि ₹ 60,000/- को पीड़िता के खाते में कराया गया वापस मीरजापुर आवेदिका माधुरी देवी पत्नी गौरी शंकर जायसवाल निवासिनी आचमन होटल लालडिग्गी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा दिनांकः 27.03.2025 को थाना को0कटरा के NCRP पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि GooglePay के माध्यम से खाते से ₹ 60,000/- की निकासी की गयी । उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा की सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के निर्देशन में, के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त जाँच के दौरान ₹ 60,000/- को होल्ड कराते हुए साइबर सेल थाना कोतवाली कटरा द्वारा शिकायतकर्ता के बैंक खाते में 60,000 रुपये वापस कराया गया । खाते में पैसे वापस आने पर आवेदिका द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं साइबर क्राइम टीम थाना कोतवाली कटरा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया । पुलिस टीम बैद्यनाथ सिंह, थानाध्यक्ष थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर । आरक्षी इरफान अंसारी साइबर सेल थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
.................. अलग-अलग जगहों से महिला सहित एक पुरूष सर्पदंश से अचेत, सीएचसी में भर्ती । , राजगढ़ मीरजापुर: राजगढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में, एक महिला व एक पुरूष सर्पदंश के प्रभाव में आकर अचेत हो गये। स्वजनों द्बारा मंगलवार को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया। पहली घटना 36 वर्षीय राजू सोनकर पुत्र बाढू खोराडीह गांव निवासी हैं। सोमवार के रात 10 बजे के लगभग,गांव के तालाब पर कटिया लगाकर मछली मार रहे थे,पास से गुजर रहा सर्प को अंधेरें के वजह से देख नहीं पाये। सर्प पर पैर रख दिए, जिससे सर्प डस लिया। जानकारी होने पर स्वजन झाड़ फूंक करायें। लेकिन राहत न मिलने पर सोमवार के रात 2 बजे के लगभग राजगढ़ सीएचसी पर ले गये। जहां पर सर्प की प्रजाति बताने पर एंटी स्नेक वेनम का डोज दिया गया। हालत सामान्य है। दुसरी घटना। 34 वर्षीय प्रेमशिला पत्नी मनोज बहुवरी सोनभद्र की निवासी हैं।मंगलवार के सुबह , अपने कमरे की साफ-सफाई कर रही थी। इसी बीच कूड़ा में छिपा सर्प डस लिया। शोरगुल करने पर स्वजन आनन-फानन में सीएचसी राजगढ़ में भर्ती करायें। इलाज के बाद महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है। इस संबंध में राजगढ़ सीएचसी अधिक्षक पवन कुमार कश्यप ने बताया कि महिला सहित एक पुरूष को एंटी स्नेक वेनम डोज देकर बचाया गया है।
.................. पति-पत्नी के विवाद में पत्नी ने खाया सिन्दूर, हालत गंभीर होने पर सीएचसी में भर्ती। , राजगढ़ मीरजापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में पति-पत्नी के वापसी विवाद में मंगलवार के शाम 4 बजे के लगभग पत्नी ने घर पर रखा सेंदूर खा लिया। हालत गंभीर होने पर स्वजन राजगढ़ सीएचसी में भर्ती करायें।23 वर्षीय आशू देवी पत्नी अजय कुमार , सेमरी गांव निवासी हैं। पति द्बारा मोबाइल पर किसका मैसेज है। पुछे जाने पर, पति पत्नी में विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि पत्नी क्षुब्द होकर घर में रखा सिंदूर खा लिया। हालत गंभीर होने स्वजन आनन-फानन में राजगढ़ सीएचसी में भर्ती करायें। जहां चिकित्सकों के द्बारा इलाज जारी किया। पेट में नली डालकर सेंदूर बाहर निकाल गया । इलाज के उपरांत विवाहिता की हालत सामान्य बताई जा रही है।इस संबंध में एमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक संतलाल ने बताया कि विवाहिता की हालत सामान्य है। इलाज के बाद छोड़ दिया जायेगा।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.