News Express

आजमगढ़: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए PWD के क्लर्क की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,

आजमगढ़: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए PWD के क्लर्क की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,
            महाराजगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में शुक्रवार की सुबह पीडब्ल्यूडी में कार्यरत क्लर्क संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बिलरियागंज कस्बा निवासी दीनदयाल यादव (30 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
             जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम दीनदयाल यादव अपने घर से निकला लेकिन लौटा नहीं। परिजनों ने रातभर खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह सैदपुर-शिवपुर निवासी एक महिला ने फोन कर बताया कि दीनदयाल की तबीयत बिगड़ गई है और वह गंभीर हालत में है। 
           परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे जहां दीनदयाल की हालत बेहद गंभीर थी। उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने इसकी सूचना महराजगंज थाने पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा ने हत्या की आशंका जताते हुए महाराजगंज थाने में तहरीर दी है।
         महाजगंज थाना प्रभारी केदारनाथ मौर्या ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक की जांच में स्पष्ट हुआ है कि युवक ने फंदा लगाया था। उन्होंने बताया कि सैदपुर में रह रही एक विवाहिता से दीनदयाल यादव का प्रेम-प्रसंग कई साल से चल रहा था। दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिलते थे। 
उन्होंने बताया कि पूछताछ में महिला ने बताया कि गुरुवार को भी दीनदयाल उसके घर पहुंचा था। वह शराब के नशे में था। इसके बाद वह झगड़ा करने लगे और उसे घर से बाहर भगा दिया। महिला घर के बाहर थी। भोर में करीब 3.30 बजे दीनदयाल ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। 
       महिला के शोर मचाने पर लोग पहुंचे और उसे नीचे उतारकर परशुरामपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सक ने रेफर कर दिया। इसके बाद वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के गले में चंद्र आकार का रस्सी का निशान बना था जैसा की फंदा लगाने पर बनता है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

................. बागपत में ऑनर किलिंग; परिजनों ने लड़की को मार डाला. प्रेमी गायब, पुलिस ने 4 दिन बाद लाश कब्र से निकाली बागपत: जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को मारकर अधमरा कर दिया और प्रेमिका की हत्या करके लाश को कब्र में दफना दिया. किसी तरह यह भनक पुलिस को लगी और फिर कोर्ट के आदेश पर शनिवार को पुलिस ने कब्र खोदकर लाश बाहर निकाली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, घायल प्रेमी का अभी तक पता नहीं चल सका है. उसकी तलाश की जा रही है. मामले की जांच जारी है. यह घटना बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र में पलड़ा गांव की है. जानकारी के मुताबिक, पलड़ा गांव की रहने वाली सानिया (17) रसूखदार मुस्लिम परिवार की थी. उसका प्रेमी सागर दिहाड़ी मजदूर था. बस, यही अंतर उनकी जान का दुश्मन बन गया. सागर का परिवार हिमाचल प्रदेश में ईंट भट्ठे पर काम करता है. सागर भी वहीं काम करता था. यह परिवार सिर्फ तीज-त्योहार पर ही घर आता था. बीती होली के समय सागर का परिवार गांव आया था, तभी उसकी दोस्ती सानिया से हो गई. दोनों के बीच बातचीत गहरे प्यार में बदल गई. इनके प्यार की जानकारी परिवार वालों को हो गई थी. बाद में दोनों ने एक साथ भागने की प्लानिंग कर ली और एक दिनों सानिया और सागर ने गांव छोड़ दिया. गांव से भागकर हिमाचल पहुंचे: 17 जुलाई 2025 को सागर और सोनिया शादी करने के लिए घर छोड़कर भाग निकले और हिमाचल पहुंचे. इधर, सानिया के परिजनों को जब यह बात पता चली तो वे आगबबूला हो गए. परिवार के कुछ लोग हिमाचल पहुंचे और 22 जुलाई को वहां दोनों को पकड़ लिया. उसी दिन दोनों को लेकर वे बागपत के पलड़ा गांव पहुंचे. सागर के पिता का आरोप है, कि गांव पहुंचे पर लड़की के घरवालों ने सागर को बुरी तरह से पीटा और अधमरा करके छोड़ दिया. सागर तभी से गायब है. इसके बाद परिजनों ने सानिया की भी पिटाई की और जब वह जिद पर अड़ी रही, तो उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. परिजनों ने 23 जुलाई को सानिया की लाश कब्र में दफना दी. ऐसे लगी पुलिस को भनक: इधर, सागर के पिता बेटे के साथ अनहोनी को लेकर परेशान थे. उन्होंने बेटे की खूब खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इससे हताश सागर के पिता ने वीडियो बनाकर वायरल किया और बेटे को खोजने की गुहार लगाई. बेटे की जान को खतरा बताया. वहीं, गांव के भी कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि सागर की पिटाई के साथ ही सानिया की हत्या कर दी गई. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो सारा राज खुल गया. इसके बाद पुलिस ने कब्र खोदने के लिए कोर्ट से परमिशन ली. कोर्ट के आदेश पर 26 जुलाई शनिवार को सानिया की लाश कब्र से निकाली गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. युवक की तलाश जारी: बड़ौत सीओ विजय तोमर ने बताया कि 17 साल की लड़की सानिया की हत्या की सूचना मिली थी. इस सूचना पर डीएम के आदेश पर डेडबॉडी को निकाला गया है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. शुरुआती जांच में युवक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. परिवारवालों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है. यह मामला प्रेम-प्रसंग से संबंधित है. फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने और आगे की जांच के बाद ही कुछ कहना संभव हो पाएगा.

News Image

.................. जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन का हुआ गोंडा के लिए ट्रांसफर, श्री पवन कुमार गंगवार होंगे अब मिर्जापुर के नये जिलाधिकारी

............... आज दिनांकः29.07.2025 को समय करीब-04.00 बजे थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम भिस्कुरी अटारी हाइवे पर पिक अप संख्याःUP52AT7517 को ट्रक संख्याः TN56T3099 द्वारा पीछे से टक्कर मार दिया । जिसमें पिक अप में सवार करीब-16 कवरियों में से 09 कवरियों को मामूल चोट आ गयी । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना को0देहात पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी । थाना को0देहात पुलिस द्वारा ट्रक के कब्जे में लिया गया तथा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.