Breaking news
मीरजापुर
पवन कुमार गंगवार होंगे मीरजापुर जिले नये जिलाधिकारी,प्रियंका निरंजन का हुआ ट्रांसफर,प्रियंका निरंजन बनी गोण्डा जनपद के जिलाधिकारी।
.................... नाग पंचमी महापर्व पर विशेष।। हे शेष नाग हे महाभाग अभिनंदन है पद वंदन है। तुम पर है भार भुवन भर का तुम पर स्थित धरती वन है।। आधार आप नारायण के शिव के वक्षस्थल पर आसन। हैं आप इसी से सदा सुरक्षित है वसुधा पर जन जीवन।। सिर पर पद पंकज रख कर तुम पर नृत्य किये मन मोहन हैं। हे शेषनाग से महभाग अभिनंदन है पद वंदन है।।1।। तुम प्रखर गरल के महाकोष विशधर कहता है अखिल भुवन। अंतस में करुणा किंतु आत्म रक्षार्थ आपका यह वर्तन।। तुम शेष वासुकी कर्कोटक कंबल पन्नग नाना विधि तन ।। तक्षक बन भूप परीक्षित का निष्प्राण कर दिया जीवन है।। हे शेषनाग से महाभाग अभिनंदन है पद वंदन है।।2।। जब मंथन हुआ महासागर का हुआ आप का तन विशाल। दस बार मंदरांचल में लिपटे हुए देव दानव निहाल। विषधारी हो पर सुधा कुंभ सुरगण को किए समर्पण हैं।। हे शेषनाग हे महाभाग अभिनंदन है पद वंदन है।।3।। यह नाग पंचमी महापर्व तुमको हे देव समर्पण है। जग का मंगल हो कृपा करो गोदुग्ध भाव से अर्पण है।। निर्मल,, परिवार सहित श्रृद्धा आदर से करता अर्चन है।। हे शेष नाग हे महाभाग अभिनंदन है पद वंदन है।। तुम पर है भार भुवन भर का तुम पर स्थित धरती वन है।।4।।जै जानकी जीवन।।
................... लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार हो सकता है. ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण के मंत्री बनने के कयास लगाए जाने लगे हैं. हाल ही में बृजभूषण ने सीएम से मुलाकात की थी, उसके बाद उनके दोनों बेटों से भी सीएम ने मुलाकात की है.
.................. [07:54, 29/7/2025] H Papa Ji: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार हो सकता है. ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण के मंत्री बनने के कयास लगाए जाने लगे हैं. हाल ही में बृजभूषण ने सीएम से मुलाकात की थी, उसके बाद उनके दोनों बेटों से भी सीएम ने मुलाकात की है. [07:56, 29/7/2025] H Papa Ji: . AAP नेताओं पर एक और मुसीबत, दिल्ली में '32,000 कैमरे खराब, 15,000 गायब' बीजेपी कराएगी जांच नई दिल्ली: AAP सरकार के दौरान दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा में लगाए गए हज़ारों सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे, जिस पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को टेक्निकल ऑडिट कराने का आदेश दिया गया है. पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा ने सीसीटीवी कैमरों के संबंध में विभाग से प्राप्त रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान सभी 70 विधानसभा में जो ढाई लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, उनमें से 32 हज़ार सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हुए हैं. इसका टेक्निकल ऑडिट कराया जाएगा. AAP ने 2.80 लाख कैमरे लगाने का किया था फैसला AAP सरकार की सीसीटीवी कैमरा योजना शुरू से ही विवादों में रही है. दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद बीते मार्च महीने में उपराज्यपाल ने इस योजना से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने को मंजूरी दे दी थी. अब हज़ारों कैमरे बंद क्यों हैं, इसकी जांच के आदेश दिए गए. AAP सरकार ने महिला सुरक्षा और विधानसभा क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दिल्ली में 2.80 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया था. मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा-कैमरे बंद क्यों है इसकी जांच होनी चाहिए दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा के मुताबिक, पिछली सरकार ने सीसीटीवी लगाने से पहले यह दावा किया था कि अगर कैमरे काम नहीं करेंगे तो ऑटोमेटिक कंट्रोल रूम को पता लग जाएगा और उसे दफ्तर में बैठे ही ठीक किया जा सकता है. इसके अलावा, जिस कंपनी को सरकार ने सीसीटीवी कैमरे लगाने को काम दिया था, उसे ही पांच साल के लिए ऑपरेशन और मेंटिनेंस का काम भी करना है. ऐसे में सीसीटीवी कैमरे बंद क्यों हैं, इसकी जांच होनी चाहिए. आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने जो अब जो रिपोर्ट तैयार की है, उसके मुताबिक पिछली सरकार ने सभी 70 विधानसभा सीटों में दो चरणों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया गया था. पहले चरण में प्रत्येक विधानसभा में दो-दो हज़ार सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया गया था. दूसरे चरण में भी इतने ही कैमरे लगाने के आदेश दिए गए थे. यानी पहले और दूसरे चरण को मिलाकर प्रत्येक विधानसभा सीट में चार-चार हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने थे, जिसमें से अभी तक कुल 2.64 लाख सीसीटीवी कैमरे ही लग पाए हैं. कुछ विधानसभा में तो अभी तक एक हज़ार सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाए गए. आम आदमी पार्टी सरकार में पहले चरण में 70 विधानसभा में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम वर्ष 2018-19 में शुरू हुआ था. दूसरे चरण में जनवरी 2020 में कैमरे लगाने के आदेश दिए गए थे. बता दें कि AAP सरकार के द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना में मंत्री पर रिश्वत लेने के आरोप की पहले से जांच चल रही है. नई सरकार बनने के बाद गत मार्च महीने में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीसीटीवी लगाने में भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इसकी जांच कराने की मंजूरी दे दी थी. इस मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर रिश्वत लेने का आरोप है. उपराज्यपाल ने रिश्वत मामले में अब जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (पीओसी) अधिनियम के तहत जांच को मंजूरी दी थी. सत्येंद्र जैन, जब पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री थे उन पर आरोप है कि सीसीटीवी लगाने वाली कंपनी से जुर्माना माफ करने के एवज में रिश्वत लिया था. दिल्ली में लगाए जाने वाले 1.4 लाख सीसीटीवी में देरी के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (बीईएल) पर पहले मंत्री के आदेश पर 16 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया, उसके बाद जुर्माने को माफ करने के लिए रिश्वत लिया गया. दिल्ली सरकार के तत्कालीन मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार का यह मामला सितंबर 2019 में बीईएल के एक कर्मचारी की शिकायत के बाद सामने आया था.
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.