बाराबंकी : मंदिर में जलाभिषेक के दौरान हादसा
......... मिर्जापुर । आवास विकास जिले में दो जगह विकसित करेगा कालोनी राजपुर धौरुपुर के बाद अब ग्राम भोड़सर में आवास विकास ने जमीन की नापी नए हाइवे से सटे विकास प्राधिकरण के ग्राम भोड़सर में जमीन की नापी कर शासन को भेजा गया रिपोर्ट समोगरा में ट्रांसपोर्ट नगर और भोड़सर में आवास विकास की नई कालोनी होगी विकसित
............... जनपद मिर्जापुर के तहसील मड़िहान क्षेत्र के थाना संत नगर पर समाधान दिवस के मौके पर पीड़ित राम आसरे थाने पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि उनकी जमीन थाना क्षेत्र के रैंकल गांव में है लगभग 5 बीघा 13 विश्वा है जहां पीड़ित कभी कभी जाता है एक दिन जब पीड़ित अपनी जमीन देखने गया तब वहां के कुछ दबंगों द्वारा पीड़ित की जमीन को जबरन जोत लिया गया, जिसको लेकर पीड़ित न्याय की गुहार लगाने थाने पहुचा
............ ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती आखिरकार ऊर्जा मंत्री ने बेलगाम अधिकारी पर गिरा दी गाज अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह को तत्काल प्रभाव से किया गया सस्पेंड ऊर्जा मंत्री ने रिटायर्ड PCS अफसर की शिकायत पर लिया एक्शन SE प्रशांत सिंह का ऑडियो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाही बिजली कटौती से परेशान रिटायर्ड अफसर ने SE को किया था फोन फोन पर अधीक्षण अभियंता पॉलिटिकल बैकअप का कर रहे थे बखान रामजी लाल सुमन, बेबी रानी मौर्य, राजबब्बर को बता रहे थे रिश्तेदार बिजली समस्या का निदान करने के बजाए 1912 पर बात करने की दी नसीहत ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ऑडियो के आधार पर SE प्रशांत सिंह को किया सस्पेंड
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.