फाइल फोटो
हापुड ब्रेकिंग।
............. \ सर
............. मिर्जापुर। कछवां थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी के कछवां बाजार में पुलिस विभाग के द्वारा लगवाए गए सारे सीसी कैमरे बंद पड़े हैं क्यों बंद पड़े हैं थानाध्यक्ष ने कहा फोन पर क्या बताएं हमारे पास आईये तो बताते हैं एक तरफ पुलिस प्रशासन लोगों को बैठके कर सीसी कैमरे लगवाने के लिए सुझाव देती है दूसरी तरफ उनके द्वारा खुद लगवाए गए कमरे ही बंद पड़े हैं कैसे होगी अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण
........... 25 साल की सौम्या ने एक साल पहले यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल अनुराग से लव मैरिज की थी। सौम्या अपने पति के साथ उसी थाने के पास में रहती थी, जहां वो तैनात है। एक सप्ताह से वो लगातार इंस्टाग्राम पर सैयारा मूवी के सॉन्ग पर रील बनाकर अपलोड कर रही थी। इसके बाद उसने एक वीडियो बनाया और ससुराल वालों के साथ-साथ पति पर मारने पीटने का आरोप लगाया। उसने अपने जख्म भी दिखाए। फिर साड़ी का फं'दा बनाकर सु'सा'इड कर लिया। दो वीडियो सामने आए हैं। एक ये कहानी शेयर करने के ठीक 4 घंटे पहले का है। दूसरा वीडियो 5 घंटे पहले का है (जिसमें वह अपने घाव दिखा रही है) अब सौम्या इस दुनिया में नहीं है। । जानकारी के अनुसार, अनुराग और सौम्या ने लगभग एक वर्ष पहले मंदिर में प्रेम विवाह किया था। सौम्या कुछ दिन पहले ही अपने मायके से ससुराल आई थी। वर्तमान में अनुराग बीकेटी थाने पर ईगल मोबाइल में तैनात हैं। सौम्या ने अंतिम वीडियो में आरोप लगाया कि ससुराल वाले उसके पति की शादी दूसरी जगह करना चाहते थे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.