News Express

मीरजापुर पुलिस प्रेस नोट दिनांकः19.06.2023 पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशानुसार “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत चलायें जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा महिला बीट पुलिसकर्
मीरजापुर पुलिस प्रेस नोट दिनांकः19.06.2023 पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशानुसार “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत चलायें जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा महिला बीट पुलिसकर्

मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः19.06.2023
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशानुसार “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत चलायें जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा महिला बीट पुलिसकर्मियों की कार्यशाला/गोष्ठी कर जन-जागरुकता सम्बन्धित दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश  —
    पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत चलायें जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत आज दिनांकः19.06.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपदीय महिला बीट पुलिसकर्मियों की कार्यशाला/गोष्ठी आयोजित की गयी । मिशन शक्ति अभियान के तहत जन-जागरुकता हेतु जन-चौपाल आयोजित करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं यथा-राष्ट्रीय विद्या अवस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, पूर्व छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, अनुसूचित जाति सामान्य जाति शादी अनुदान योजना, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार उत्पीड़न सहायता, वृद्धा आश्रम संचालन मुख्यमंत्री योजना, कन्या सुमंगला योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, नगर क्षेत्र में दुकान निर्माण योजना, परिवार कल्याण सेवाएं जननी सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण मुख्यमंत्री आवास योजना, ग्रामीण निराश्रित महिला पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना के बारे में भी जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा गोष्ठी/कार्याशाला के दौरान महिला बीट पुलिसकर्मियों से मिशन शक्ति सम्बन्धित प्रश्नों को पूछा गया जिसका कार्यशाल में प्रतिभाग कर रही महिला पुलिसकर्मियों द्वारा समुचित प्रत्युत्तर दिया गया । बीट क्षेत्र में बेहतर कार्यप्रणाली, जन जागरुकता एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली कुल 05 महिला पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन स्वरुप पुरस्कार प्रदान किया गया । 
                   उक्त गोष्ठी/कार्याशाल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन सहित जनपद की अन्य महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण एवं महिला बीट पुलिसकर्मी मौजूद रहीं 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.