News Express

विंध्याचल धाम चौकी प्रभारी समेत  चौबीस पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया लाइनहाजिर आज भक्त द्वारा दिए गए  दक्षिणा के बंटवारे को लेकर एक  पंडा ने दूसरे पंडा पर  कैची से किया था हमला । 

विंध्याचल धाम चौकी प्रभारी समेत  चौबीस पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया लाइनहाजिर आज भक्त द्वारा दिए गए  दक्षिणा के बंटवारे को लेकर एक  पंडा ने दूसरे पंडा पर  कैची से किया था हमला । 


 गंभीर धाराओं में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

................ [09:01, 24/7/2025] H Papa Ji: स्थानांनतरण

............ ब्रेकिंग न्यूज मीरजापुर यूपी रोड के किनारे बना हैंडपंप में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर,एक की मौत,एक गम्भीर रूप से घायल स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार, परिजनों में मचा कोहराम परिजनों का कहना है कि हमे जनपद के आला अफसरों से इनसाफ चाहिए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, मौके पर पहुंची पुलिस वहीं सूत्रों के मुताबिक स्कॉर्पियो चालक सपा का नेता बताया जा रहा है,चुनार पुलिस मामले को चाटने में लगी है देखना है कि योगी सरकार क्या इनसाफ दिलाएगी या फिर लीपापोती चौका कर देगी, क्या दोशी पर विधिक कार्यवाही होगी मीरजापुर चुनार थाना क्षेत्र के जमुई से चुनार मार्ग पर स्थित रेलवे पुल का बताया जा रहा है मामला

......... विशेष समुदाय के लोगों को विधवा महिला के साथ मारपीट करना पड़ा भारी वीडियो वायरल होने के कारण थाना प्रभारी हलिया हुए सस्पेंड ड्रामड गंज थाना हालिया क्षेत्र के अंतर्गत विशेष समुदाय के लोगों को विधवा महिला के साथ मारपीट और हिंदू युवती के साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया पुलिस उसे मामले पर समझौता करने के लिए पीड़िता पर दबाव बना रही थी लेकिन वीडियो वायरल होने के कारण जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और थाना प्रभारी सस्पेंड हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हालिया क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर नौडिहवा निवासिनी आरती नामक महिला अपने युवा बेटी के साथ रहती थी उसके लड़के बाहर जीविका के लिए रहते हैं विशेष समुदाय का युवक माजीद खान विधवा महिला घर को कब्जा किया है और उसके बेटी के साथ आए दिन छेड़छाड़ किया करता था तथा मृतक जानवरों के अंग घर के आसपास से फेक दिया करता था विरोध करने के पर विधवा को धमकाना जान से मारने की धमकी देना और घटना के दिन विशेष समुदाय के लोग घर पर चढ़कर लाठी डंडे और धार--धार हथियार के साथ मारपीट कर घायल किया इसकी सूचना पीड़िता पुलिस चौकी मतवार को दिया वहां के चौकी इंचार्ज ने समझौता करने का महिला को दबाव बनाया और घटना का वीडियो वायरल होने के कारण पुलिस की नींद टूटी और कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया इस मामले की जानकारी लेते हुए पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी हलिया को सस्पेंड कर दिया और पुलिस इस संदर्भ में अपराधियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर रही है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.