विंध्याचल शासन के मंशा अनुरूप जनपद मिर्जापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के दिशा निर्देशन में विंध्याचल थाना प्रभारी मय पुलिस फोर्स के साथ कैंची वार की घटना सोशल मीडिया पर प्रकाशित देख त्वरित गिरफ्तारी कर अराजक तत्वों को सीधे जेल का रास्ता दिखाने के लिए कटीबद्धता के साथ खड़े दिख रहे है जिससे स्थानी लोगों में पुलिस प्रशासन का विश्वास प्रबलता स्तंभ के रुप में और बढ़ता दिखा
विंध्याचल थाना प्रभारी बैद्यनाथ सिंह को आए अभी कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन उन्होंने अपनी सूझबूझ और सक्रियता का परिचय देते हुए अराजक तत्वों की गिरफ्तारी कर शांति व्यवस्था बनाने में जहां सफल रहे तो वहीं दूसरी तरफ स्थानी लोगों ने उत्तर प्रदेश शासन व जनपद मिर्जापुर जिला पुलिस प्रशासन की सराहना करते भी दिख रहे हैं
* दुर्योधन को गिरते देख हंसी के ठहाके द्रोपती ने लगाकर संपूर्ण महाभारत करा दिया था इसलिए सम्मान मर्यादा सीमा में रह कर शब्द वर्णन का चयन कर लोगों से वार्ता लाप करने का प्रयास करें छोटी-छोटी बातें लोगों के मन में आक्रोश द्वेष जलन ना पैदा करें इससे हम आप सभी को बचना होगा सतर्क रहें सावधान रहें शब्दों का चयन सोच समझ कर करें सोशल मीडिया को सम्मानित प्लेटफार्म समझकर उचित बातों को रखें अफवाहों को उड़ने से रोके और उड़ाने से बचे
________
भास्कर भट्ट की कलम से✍️
................ मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा का अत्यंत आभार, एवं खबर का संज्ञान लेने और लगातार मनमानी करने वाले थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया..! स्थानांनतरण थाना क्षेत्र हलिया में घटित घटना की संवेदनशीलता की स्थिति को देखते हुए प्र0 निरी0 हलिया वीरेन्द्र सिंह द्वारा गम्भीरता से न लेने के आरोप में तात्कालिक प्रभाव से लाइन हाजिर किया जाता है ।
........... दिनांक 23.07.2025 को विंध्याचल थाना क्षेत्र में पंडों के मध्य दक्षिणा की बात को लेकर विवाद हुआ । थाना विंध्याचल पर वादी/मजरूब के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकर किया गया, जिसमें यह पाया गया कि अभियुक्तगणों के द्वारा घटना में धारदार हथियार के रूप में कैंची से मजरूब के ऊपर प्रहार कर वादी को घायल कर दिया गया था । पुलिस के द्वारा विवेचना में जान से मारने का प्रयास एवं कानून व्यवस्था भंग करने की धाराओं की बढ़ोत्तरी किया गया है एवं तीनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस के द्वारा विवेचना के क्रम में घटना में प्रयुक्त कैंची को अभियुक्तों से बरामद किया गया है एवं सुश्रृखल तरीके से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है, जिससें अभियुक्तों के विरूद्ध मा0न्यायालय में कठोर से कठोर सजा करायी जा सके । इसमें यह बात भी बतानी है कि जिन पुलिसकर्मियो द्वारा लापरवाही बरती गयी है उन सभी 24 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया । जिसमें चौकी प्रभारी धाम उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय भी शामिल है तथा घटना स्थल के निकट ड्यूटी पर मौजूद आरक्षी कांताराम को निलम्बित कर दिया गया है एवं उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रचलित कर दी गयी है । मौके पर शांति व्यवस्था की स्थिति है ।
.......... लेडी सिंघम "ज्ञानु प्रिया" बन सकती हैं हलिया थाने की नई प्रभारी, चर्चाओं का बाज़ार गर्म! मिर्जापुर (हलिया): हलिया थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह को हाल ही में नाकामियों के चलते लाइन हाजिर कर दिया गया है, जिसके बाद अब नए थाना प्रभारी की नियुक्ति को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। खासकर एक नाम तेजी से उभर कर सामने आ रहा है— ज्ञानु प्रिया, जिन्हें लोग प्यार से लेडी सिंघम कहकर बुलाते हैं। पूर्व में कोतवाली लालगंज थाने की कमान संभाल चुकीं ज्ञानु प्रिया ने अपने सख़्त लेकिन न्यायोचित रवैये से न सिर्फ कानून-व्यवस्था को दुरुस्त किया, बल्कि समाज के दबे-कुचले और असहाय लोगों को भी न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यही कारण है कि अब हलिया क्षेत्र की जनता चाहती है कि उनकी नियुक्ति नए थाना प्रभारी के रूप में हो। जनता की मांग— लेडी सिंघम की वापसी स्थानीय लोगों का कहना है, "हलिया क्षेत्र में महिलाओं के प्रति अपराधों में इज़ाफा हुआ है। ऐसे में ज्ञानु प्रिया जैसी सख्त और न्यायप्रिय अधिकारी की आवश्यकता है, जो ना सिर्फ अपराधियों को सबक सिखा सकें, बल्कि महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई भी सुनिश्चित कर सकें।" ज्ञात हो कि पिछले ढाई वर्षों से ज्ञानु प्रिया मिर्जापुर महिला थाने की प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं, जहां उन्होंने उत्कृष्ट कार्यशैली से कई जटिल मामलों को सुलझाया है। अब जब हलिया थाना एक नए नेतृत्व की बाट जोह रहा है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन जनता की इस मांग पर कितना गंभीरता से विचार करता है। ---
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.