ब्रेकिंग न्यूज़
मिर्ज़ापुर
मुस्लिम युवक द्वारा हिंदु ब्राह्मण लड़की के साथ छेड़खानी करने की शिकायत करना पड़ा भारी, मनबढ़ मुस्लिम युवकों द्वारा छेड़खानी की शिकायत करने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हिंदु के घर पर चढ़कर लाठी ठंडे और कुल्हाड़ी से हिंदू महिलाओं के साथ की गई मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल कार्रवाई के नाम पर पुलिस द्वारा की गई महज़ खानापूर्ति नहीं की गई कोई सार्थक कार्रवाई हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
.................... ऐतिहासिक एवं प्राचीनतम बाजार है प्रशासन की उपेक्षा का शिकार ड्रामड गंज लोक कथा के अनुसार यह बाजार अति प्राचीनतम और ऐतिहासिक बाजार रहा है इस क्षेत्र को ड्रीमलैंड का नाम दिया गया लगभग 200 वर्ष पूर्व ड्रामड नामक अंग्रेज ने इस बाजार की स्थापना की लालगंज तहसील में सबसे पुराना बाजार है ग्राम पंचायत देवहट जो कि वर्तमान में न्याय पंचायत है जहां तक शिक्षा का प्रश्न है तो न्याय पंचायत देवहट में राजकीय हाई स्कूल विद्यालय है और स्वास्थ्य के नाम पर बाजार में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है इसी के सहारे इस क्षेत्र की जनता निर्भर है जबकि यह एक्सीडेंटल जोन है पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण जीविका का कोई उचित साधन नहीं है पूर्व में इमारती पत्थर का खनन उद्योग था जिसको 1997 में बंद कर दिया गया इसके अतिरिक्त जीविका का एक साधन सेल टैक्स बैरियर रहा वह भी 2007 में बंद कर दिया गया अब क्षेत्र की जनता पलायन के लिए बाध्य है जहां तक बिजली आपूर्ति की बात है तो प्राप्त जानकारी के अनुसार 1973 में बिजली के खम्भे लगे थे उसके बाद साल छ महीने में बिजली आती और जो भी बिजली के उपकरण होते वह जल जाते थे थोड़ा बहुत सुधार होना शुरू हुआ जब यहां के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त रहे उसके बाद सपा और बसपा शासन में हल्का-फुल्का सुधार हुआ एक सप्ताह रात एक सप्ताह दिन में बिजली आती थी 4 से 6 घंटे तक जब विधानसभा 96 के विधायक सूर्यभान जी बने तब संतोषजनक विद्युत आपूर्ति रही काफी हद तक सुधार हुआ इसके बाद भाजपा शासन काल में लगभग संतोषजनक है लेकिन जर्जर बिजली के तार अवस्थित बिजली आपूर्ति व्यवस्था के कारण अक्टूबर से मार्च तक बिजली आपूर्ति संतोषजनक रहती है लेकिन हल्की सी हवा थोड़ी सी बरसात विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है यह बाजार प्रशासन की उपेक्षा का शिकार है विकास के नाम पर जनसंख्या का विकास हुआ है इसे जनपद का सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र होने का गौरव प्राप्त है कब प्रशासन की नजरे इनायत होगी यह तो वही बता सकते हैं जहां तक प्रकृति का प्रश्न है तो उसने खूबसूरत दिलकश नजारे दिए हैं इसकी गोद में अनगिनत मौन गीत गाती हुई अनगिनत झरने हैं बावलिया है पाषाण युग के चिन्ह है पर्यटन के क्षेत्र में इसका विकास हो सकता है लेकिन हजार टके का प्रश्न है की प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की कृपा कब होगी इसके दिन कब बहुएंगे
.......... दिल्ली - PM मोदी आज UK और मालदीव की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे !! ** गोरखपुर- CM योगी आज गोरखपुर में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास करेंगे !! ** दिल्ली - संसद में आज विपक्ष बिहार में SIR मामले पर विरोध प्रदर्शन करेगा !! ** लखनऊ - DCM केशव प्रसाद मौर्य का सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला- कहा- कब्जाधारी सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव के अपने शासन में अवैध कब्जा वाले कृत्य पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी है। दरअसल, ‘लठैतवाद’ के सिद्धांत में भरोसा करने वाले सपाई जिस जमात का साथ पसंद करते हैं, उनका ‘पहला उसूल’ ही कब्जा करना होता है !! ** अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने जापान और फिलीपींस के साथ व्यापार समझौते का ऐलान किया !!
............ PCS अफसरों के तबादले !! PCS गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) बहराइच को उप सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज बनाया गया है PCS अमित कुमार- II अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) लखनऊ अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) बहराइच बनाया गया है PCS महेन्द्र पाल सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) औरैया को अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) लखनऊ बनाया गया है PCS अविनाश चन्द्र मोर्य, उप निदेशक, मण्डलीय परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ को अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) औरैया बनाया गया है PCS नरेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी, मुरादाबाद को उपनिदेशक, मण्डलीय परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया है PCS गरिमा स्वरूप, संयुक्त निदेशक, बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ से विशेष कार्याधिकारी, कार्यालय मुख्य निर्वाचक अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.