मिर्जापुर अहरौरा।
........... पाकिस्तान के सामूहिक हत्याकांड से जुड़े Video को मुरादाबाद (UP) का बताकर व्हाट्सएप ग्रुपों में सर्कुलेट करने के आरोप में नदीम, मनशेर और रहीस को मुजफ्फरनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है..... Video के वॉयस ओवर में कहा जा रहा है कि मुसलमानों का ये कत्लेआम बजरंगदल के लोग कर रहे हैं....कांवड़ यात्रा के वक्त ऐसी Video वायरल करके माहौल भड़काने की साजिश रची गई.... पुलिस को इसमें आतंकी साजिश लग रही है...आशंका है कि सीमा पार से ये Video यहां तक आया है..
.............. ब्रेकिंग न्यूज़ मिर्ज़ापुर
...... अपडेट/मथुरा
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.