News Express

थाना अदलहाट पुलिस द्वारा खनिज चोरी व सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के अभियोग से सम्बंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना अदलहाट पुलिस द्वारा खनिज चोरी व सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के अभियोग से सम्बंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार


मीरजापुर 

थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 21.07.2025 को वादी बृजेश कुमार श्रीवास्तव (खनिज लिपिक) द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध खनिज चोरी व सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-239/2025 धारा 303(2),317(2),221 बीएनएस व 3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
सोमेन बर्मा" वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट को निर्देशित किया गया । उक्त  निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में उप-निरीक्षक संजय सिंह व उप निरीक्षक अभयनारायण सिंह मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांकः 22.07.2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्तों 1.रामलखन यादव पुत्र स्व0 पुरूषोत्तम यादव निवासी नवाबगंज थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर व 2.शमशेर आलम पुत्र स्व0 इस्तियाक आलम निवासी देवरिया थाना नुआव जनपद कैमुर, बिहार को गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

.......... थाना को0देहात पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार मीरजापुर सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। आज दिनांकः22.07.2025 को थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. मिस्त्री लाल निवासी अर्जुनपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर व 2. धीरज दूबे पुत्र उमा शंकर दूबे निवासी सेमरा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

............. थाना चील्ह पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआरी गिरफ्तार; मौके से ₹ 7060/-नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद मीरजापुर सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 22.07.2025 को उप-निरीक्षक कुर्बान अली मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चील्ह क्षेत्र में दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआरियों 1.चन्द्रभान पुत्र राजबली, 2.सुनील बिन्द पुत्र शिवनरेश बिन्द, 3.गुड्डू पुत्र नन्दलाल, 4.फिरदोस पुत्र चन्दू निवासीगण मझगंवा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर व 5. सुनील जायसवाल पुत्र मदनलाल जायसवाल निवासी नुरईका को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मालफड़ से ₹ 5000/-, जमातलाशी से ₹ 2060/- (कुल ₹ 7060/-) तथा 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-186/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

............. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 20 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है। थाना को0देहात-03 थाना पड़री-02 थाना चुनार-04 थाना जमालपुर-01 थाना लालगंज-04 थाना जिगना-01 थाना ड्रमण्डगंज-02 थाना मड़िहान-03

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.