सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”
दिनांकः19.06.2023
1.थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः19.06.2023 को उ0नि0 प्रभुनाथ शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1.मदनलाल केसरी पुत्र स्व0कामता, 2.जग जीवनलाल पुत्र स्व0गोविन्दा, 3.सीताराम केशरी पुत्र स्व0गोविन्दा निवासीगण बरबसा गहरवार थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
2.थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः19.06.2023 को उ0नि0 शशिकान्त सिंह व उ0नि0 वीरेन्द्र राय मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1.संदीप पुत्र छोटई, 2.शोभनाथ पुत्र श्यामलाल, 3.रमेश पुत्र छोटई निवासीगण लंगड़ का पूरा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 31 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0कटरा-02
थाना विन्ध्याचल-03
थाना को0देहात-02
थाना चील्ह-01
थाना कछवां-02
थाना पड़री-01
थाना ड्रमण्डगंज-01
थाना चुनार-04
थाना अदलहाट-02
थाना जमालपुर-02
थाना अहरौरा-02
थाना मड़िहान-09
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.