News Express

बाइक व मोपेड के टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल एक महिला की मौत

बाइक व मोपेड के टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल एक महिला की मौत

कछवां मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत के वार्ड जोगीपुर आरा मशीन के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नगर के जोगीपुर के पास बाइक और मोपेड की आमने-सामने टक्कर में 6 लोग घायल हो गए। घायलों में से एक महिला की मौत हो गई। मालूम हो कि जमुवारी गांव के सत्यदेव पाठक अपनी पत्नी सरस्वती देवी और 8 वर्षीय निधि के साथ मोपेड से कछवां बाजार जा रहे थे। उसी समय जमुवारी गांव के ही अलिम, सलमान और सदाकत बाइक से कछवां बाजार से वापस लौट रहे थे। दोनों वाहन जोगीपुर आरा मशीन के सामने पहुंचे ही थे जहां एक ट्रैक्टर से बचने के प्रयास में दोनों वाहन अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। हादसे में दोनों वाहनों के सभी सवार घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। जहां सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सरस्वती देवी पाठक, सत्यदेव पाठक और अलीम को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया। जहां ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान सरस्वती देवी की मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

............. भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य पर नगर पंचायत कछवां में हस्तक्षेप का आरोप रिपोर्टर जयदीप उपाध्याय कछवां । आदर्श नगर पंचायत के पांच सभासदों ने उप जिलाधिकारी व प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कछवां श्री अनेग सिंह को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग किया है। सभासदों ने पत्रक में आरोप लगाया कि एक भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य द्वारा नगर पंचायत कछवां कार्यालय में लिपिक की कुर्सी पर बैठकर लगातार सरकारी कार्य में हस्तक्षेप किया जाता है। पार्टी के नाम पर धौस दिखाकर पार्टी को बदनाम और गरिमा को भंग किया जा रहा है लिपिक के कार्यालय के कर्मचारियों के मिली भगत से ऐसा वह कर रहे हैं। लिपिक के कुर्सी पर बैठे जिला कार्य समिति के सदस्य की जीपीएस फोटो भी पत्रक में संलग्न दिया गया है। सभासदो ने आरोप लगाया कि कार्यालय में बैठकर लंबी चौड़ी वार्तालाप करते हैं जिससे कार्यालय का कार्य प्रभावित होता है। नगर पंचायत कार्यालय की गरिमा की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लिपिक के कुर्सी पर बैठना और हस्तक्षेप करना पूर्ण रूप से असंवैधानिक है भारतीय जनता पार्टी का घनघोर विदोहन करते हुए पार्टी की गरिमा की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वही सभासदों ने कहा कि यह पूर्व में कांग्रेस पार्टी से कछवां के अध्यक्ष भी रह चुके हैं इनका कोई अधिकार नहीं बनता है कि सरकारी कर्मचारी के कुर्सी पर बैठकर कार्यालय में अपने गुर्गौ के साथ मनमाने तरीके से रखे गए सरकारी अभिलेख रिकॉर्ड को देखना एवं राय देना। यह घोर निंदनीय है। पूर्व चेयरमैन द्वारा सभासदों पर राजनीती के तहत अनुचित दबाव डाला जाता है। सभासदों के कार्यों में लगातार हस्तक्षेप किया जाता है जिसको लेकर सभासदों में काफी आक्रोश है। सभासदों ने प्रभारी अधिशासी अधिकारी को पत्रक देने के बाद इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, आयुक्त विंध्याचल मंडल, जिलाधिकारी, सांसद अनुप्रिया पटेल, विधायक सूचीस्मिता मौर्य और भाजपा जिला अध्यक्ष को प्रतिलिपि भेजी है। मामले को लेकर उप जिलाधिकारी व प्रभारी अधिशासी अधिकारी श्री अनेग सिंह ने कहा कि सभासदों ने पत्र दिया है बुलाकर एक बार बात किया जाएगा कि ऐसा वह क्यों कर रहे हैं अगर कोई काम है तो वह अध्यक्ष से कहे या हमसे कहें अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पत्रक देने वाले सभासदों में मुन्नी देवी पाण्डेपुर वार्ड, अवनीश तिवारी तिवारियान वार्ड, ज्योति चौरसिया केवटान वार्ड, लाल जी परेड वार्ड, अरशद दर्जियान वार्ड रहे।

....... आर0ओ0, ए0आर0ओ0 परीक्षा की तैयारी के लिए जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापको के साथ की बैठक, दिया आवश्यक दिशा निर्देश मीरजापुर, आगामी दिनांक 27 जुलाई 2025 को आयोजित होेन वाली सहायक समीक्षा अधिकारी व समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी व नकलविहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी केन्द्र व्यवस्थापको, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेटो व सम्बन्धित स्कूलों प्रधानाचार्यो के साथ बैठक कर परीक्षा के नियम व शर्तो के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए निर्देशित किया गया कि दिए गए नियम व शर्तो को भली भातिं पढ़कर अध्ययन कर ले तथा उसी के अनुरूप परीक्षा कराना सुनिश्चित कराया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं पर गड़बड़ी संज्ञान में आने पर सम्बन्धित सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट/केन्द्र व्यवस्थापक की जवाबदेही करते हुए कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर उ0प्र0 लोक सेवा आयोग के पर्यवेक्षक/समन्वय द्वारा परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। यह भी निर्देशित किया गया कि परीक्षा केन्द्रो पर प्रकाश पंखे, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थित रहें, परीक्षा प्रारम्भ होने के 45 मिनट पहले परीक्षा के गेट बन्द कर दिए जायेंगऔर किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नही दिया जाएगा। पर्यवेक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि आर0ओ0, ए0आर0ओ0 प्रारम्भिक परीक्षा प्रातः 09ः30 बजे से दोपह 12ः00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक पहचान और आयरिश कैपचरिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी। परीक्षा केन्द्रो को पारदर्शी बनाने व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रो पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह सहित परीक्षा केन्द्रो के केन्द्र व्यवस्थापक/प्राचार्य व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

........... जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत एवं पूर्वांचल विकास निधि के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं, सी0एम0 डैशबोर्ड के कार्य प्रगति की समीक्षा कर ली जानकारी प्रोजेक्ट मैनेजर आर0एन0एम0 का वेतन रोकने के साथ ही राज्य विश्वविद्यालय के कार्यदायी संस्था को शो-काज नोटिस देने का दिया निर्देश एन0आर0एल0एम0 में हलिया, सीखड़ व राजगढ़ में खराग प्रगति पर खण्ड विकास अधिकारी व बी0एम0एम0 से भी स्पष्टीकरण की गई मांग निर्माणाधीन पूर्ण परियोजनाओं को 31 जुलाई तक कराएं हैण्डओवर -जिलाधिकारी मीरजापुर, - जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज सी0एम0आई0एस0पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही 50 लाख से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं, पूर्वांचल विकास निधि के तहत कराएं जा रहे कार्यो एवं सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास योजनाओं में प्राप्त श्रेणीवार प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर किया। जिलाधिकारी ने समीक्षा केे दौरान कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम (सोनभद्र) के द्वारा कराएं जा रहे कार्य मेडिकल कालेज तके मल्टीपर्पज हाल, 300 सैय्या मण्डलीय चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चील्ह, हलिया, विजयपुर, पड़री, 50 सैय्या क्रिटिकल केयर ब्लाक मीरजापुर सहित अनेक परियोजनाओं में खराब प्रगति पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर व सहायक अभियंता का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड भवन लोक निर्माण विभाग के द्वारा माॅं विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय जमालपुर कार्य की धीमी प्रगति पर शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है उन्हें समिति गठित कर सत्यापन कराते हुए 31 जुलाई 2025 तक प्रत्येक दशा में सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि किसी स्कूल/भवन के पूर्ण होने पर नोडल अधिकारी व गठित समिति के द्वारा जांचोपरान्त भवन कक्षों के साथ-साथ शौचालय, पेयजल पाइप लाइन आदि का भी सत्यापन करते हुए अपनी आख्या में स्पष्ट उल्लेख करें। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं एवं गौ आश्रय स्थलों के बाउंड्रीवाल के किनारे वृक्षारोपण भी कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रगतिशील परियोजनाओं की अगली बैठक में फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराई जाए। बैठक में यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोेरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई-16 के द्वारा कराए जा रहे राष्ट्रीय विकास योजना अन्तर्गत मल्टीपर्पज सीड स्टोर एण्ड टेक्नालाॅजी डिसेमिनेशन सेंटर पहाड़ी, कूबाखुर्द राजगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नेगुरा, अष्टभुजा कालीखोह रोपवे पर पर्यटन अवस्थापना सुविधाएं, विन्ध्याचल दीवान घाट शौचायल एवं सांस्कृतिक संध्या आरती मंच निर्माण कार्य, विन्ध्याचल में शौचालय के निर्माण कार्य तथा उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद निर्माण ईकाई द्वारा भैरोप्रसाद जायसवाल द्वारा वसीयत की गई भूमि पर 50 सैय्या युक्त बहुखण्डीय चिकित्सालय का निर्माण कार्य, 39वीं वाहिनी पी0ए0सी0 सेनानायक आवास, उप निबंधक कार्यालय चुनार, यू0पी0आर0एन0एस0एस0 कार्यदायी संस्था के द्वारा कराएं जा रहे कार्य स्पोर्ट स्टेडियम भिस्पुरी में छात्रावास भवन का निर्माण, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कार्यशाला एवं आई0टी0 लैब व सिडको के द्वारा कराएं जा रहे जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय मड़िहान तथा सेतु निगम के द्वारा निर्माणाधीन शिवपुर रेलवे ओवरब्रिज व लोक निर्माण विभाग द्वारा अहरौरा-मड़िहान-लालगंज मार्ग का चैड़ीकरण व सुन्दरीकरण का कार्य, लालगंज-कलवारी मार्ग से हर्दीमिश्र वाया गढ़वा पहुंच मार्ग तथा मीरजापुर में घोरावल मार्ग पर बकहर नदी पर लघु सेतु निर्माण, विन्ध्याचल अटल चैराहा से देवरहवा बाबा आश्रम तक सड़क चैड़ीकरण कार्य तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा जमुआ सम्पर्क मार्ग सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराएं जा रहे कार्य में इंजीनियरिंग कालेज, विन्ध्याचल में स्थित धाम के उत्तर दिशा में पक्का घाट व पाथवे निर्माण, विन्ध्याचल में हेलीपैड निर्माण कार्य तथा बाणसागर विभाग, सिंचाई, जल निगम, नलकूप खण्ड सहित सभी कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्यो की गुणवत्तापूर्ण समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं यदि किसी परियोजना में बजट की कमी हो तो तत्काल पत्राचार कर बजट की मांग कर ली जाए। जिलाधिकारी द्वारा पर्यटन विभाग व जल निगम नगरीय के कार्यो पर असंतोष प्रकट करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं के समय-समय जियो टैगिंग करने का निर्देश दिया। सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित श्रेणीवार विकासपरक विभागो की समीक्षा की गइ, जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि जिस विभाग की श्रेणी/रैंकिंग सी में है व विशेष प्रयास करते हुए 31 जुलाई 2025 तक प्रगति लाएं ताकि श्रेणी व रैकिंग में सुधार लाया जा सकें। एन0आर0एल0एम0 की समीक्षा के दौरान समूहों को सी0सी0एल0 से जोड़ने व अन्य कार्यो में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने पर पहाड़ी, पटेहरा व सिटी के खण्ड विकास अधिकारी व बी0एम0एम0 की सराहना करते हुए सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले हलिया, सीखड़ व राजगढ़ के बी0एम0एम0 को शो-काज नोटिस जारी करते हुए प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि समूहों की महिलाओं को जिस ट्रेड में रूचि दिखे उस ट्रेड में प्रशिक्षण दिलाते हुए उनके समूह को सी0सी0एल0/ऋण दिलवाया जाए। जिलाधिकारी ने जल निगम ग्रामीण नए सड़को का निर्माण, मनरेगा, पेंशन, फैमिली आईडी, राशन वितरण, ओ0डी0ओ0पी0 सहित सभी बिन्दुओं की समीक्षा की। पीएम सूर्यघर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीण स्तर पर लोगो में जागरूकता लाते हुए लक्ष्य बढ़ाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार, कैमूर तापस मिहिर, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 धर्मजीत सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.