News Express

पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ

पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ


मीरजापुर - पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, भोड़सर, मीरजापुर द्वारा आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया। प्रशिक्षण में जनपद के 85 अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें उनको ग्राम पंचायतों के मूल्यांकन हेतु पंचायत इंडेक्स के पैरामीटर पर प्रेमदास, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, डा0 ए.के. सिंह, उपनिदेशक, क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान व कमल श्रीवास्तव, प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पोर्टल पर सही सूचना ही भरी जाये जिससे ग्राम पंचायतों की सही रैंकिंग प्राप्त हो सके। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0एल0 वर्मा, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा बब्बन राय, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, समस्त खण्ड वि

................ अबूझ हाल में युवक ने खाया जहर, हालत गंभीर, सीएचसी से रेफर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के भीटी गांव में रविवार के रात 9 बजे के लगभग, संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने जहर खा लिया। स्वजन राजगढ़ सीएचसी में भर्ती करायें। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक मंडलीय अस्पताल मीरजापुर के लिए रेफर कर दिये। गांव निवासी 35 वर्षीय सिकन्दर पुत्र हरीदास रविवार के रात, घर पर अचानक उल्टी करने लगें, और दो, तीन बार उल्टी करने बाद अचेतावस्था में चलें गये । स्वजन कुछ समझ पाते कि आनन-फानन में राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आये। जहां के चिकित्सक ने जहर की पुष्टि करते हुए, युवक की हालत गंभीर देख, बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया। इस संबंध में एमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक संत लाल ने बताया कि युवक की हालत गंभीर देखते हुए, मंडलीय अस्पताल मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया गया।

News Image

................ मिर्जापुर गंगा का जलस्तर ओझला पुल के पास सर्वाधिक दर्ज बाढ़ स्तर (09 सितंबर 1978) 80.34 मीटर (17 सितंबर 2024) में अधिकतम बाढ़ स्तर - 76.530 मीटर चेतावनी स्तर - 76.724 मीटर खतरे का स्तर - 77.724 मीटर *वर्तमान जलस्तर - 75.460 मीटर *दिनांक - 21/07/2025 *समय - सुबह 8:00__ प्रवृत्ति - 1.125 सेमी/घंटा की दर से घट रहा है। कुल कमी - पिछले 24 घंटों में 27 सेमी एमसीडी, मिर्जापुर। मनीष रावत की रिपोर्ट

............. . जय श्री राम सोमवार, 21 जुलाई 2025 के मुख्य सामाचार

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.