मिर्जापुर
मा.मत्री, प्राविधिक शिक्षा, एवं उपभोक्ता मामले उ.प्र., श्री आशीष पटेल जी सम्राट अशोक राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, बथुआ मीरजापुर का भ्रमण कर किया निरीक्षण।
................. भारत समाचार ****
.,.................. मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान व फाइलेरिया उन्मूलन की समीक्षा बैठक सम्पन्न मीरजापुर - मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान व फाइलेरिया उन्मूलन की समीक्षा बैठक आहूत की गई। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि किये गये कार्यो की कार्य के पहले का फोटो एवं कार्य बाद की फोटोयुक्त रिपोर्ट अगले बैठक में लेकर आना सुनश्चित करें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूली बच्चों को वी0बी0डी0/ए0ई0एस0 के बारे में और बेहतर ढंग से जागरूक करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिनके पास शौचालय नही है तो तत्काल शौचालय बनवाया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के सी0एच0ओ0 व ए0एन0एम0 को यू0डी0एस0पी0 में प्रवेश करने के लिए जागरूक और जागरूक किया जाए। उन्होंने समस्त प्रतिभागी विभाग संचारी अभियान में कराए जा रहे कार्यो की जी0पी0एस0 टैग वाली फोटो शेयर करें। खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़ को नदिहार में संचारी अभियान से सम्बन्धित कार्य को बेहतर ढंग से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत साप्ताहिक एंटीलार्वा का छिड़काव शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने ड्रेन कनेक्टिंग पाइप के माध्यम से नालियों को जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 05-05 हाटस्पाट प्लास्टिक कूड़ा जमाव, जल जमाव वाले स्थान, ड्रेनेज की समस्या एवं बस्ती से एक से दो किलोमीटर के अन्तराल पर कूड़े के ढेर की पहचान कर निस्तारित कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्ष 2024 व वर्ष 2025 में माहवार संचारी रोगो यथा- टी0वी0, सर्दी जुकाम, कुपोषण की जून 2024 से जून 2025, जुलाई 2024 से जुलाई 2025, अगस्त 2024 से अगस्त 2025 तक का तुलनात्मक विवरण तैयार करते हुए अगली बैठक में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने हलिया विकास खण्ड के ग्राम डिघिया में शौचालय में का प्रयोग स्टोर रूम के रूप में होने पर सम्बन्धित की पहचान करते हुए वसूली करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल जमाव निस्तारण सम्भव न होने की दशा में एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाए एवं नोटिस बोर्ड पर छिड़काव की तिथि भी अंकित किया जाए। फाइलेरिया उन्मूलन की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया विकलांगता का विश्व में दूसरा प्रमुख कारण है, जो मच्छरो के काटने से होता हैं। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया के लक्षण मच्छर के काटने/संक्रमण 05 से 15 वर्ष बाद दिखाई देता है। उन्होंने प्रभारी चिकित्सधिकारी चील्ह, विजयपुर, पड़री एवं गुरूसण्डी को निर्देशित करते हुए कहा कि घर-घर जाकर लोगो को फाइलेरिया दवा व उसके गुणों केे बारे में लोगो के बताते हुए जागरूक करें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि 10 अगस्त 2025 से शुरू होकर 28 अगस्त 2025 तक दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सप्ताह में 04 सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को खिलाई जाएगी। दवा 11 से 04 बजे तक खिलाई जाएगी तथा दवा का सेवन हमेशा खाना खाने के बाद ही खाना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गांव के समस्त लोगो को जैसे 02 वर्ष से कम आयु के बच्चें, गर्भवती महिलाएं एवं अत्यंत बीमार लोगो को छोड़कर अपने समक्ष फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराएं। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान द्वारा आशा कार्यकत्री एवं स्वास्थ्य कर्मियों के सामने दवा खाकर करें। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास विभाग समस्त समूह सखी को आई0डी0ए0 कार्यक्रम एवं इसके महत्व के बारे बताए तथा सहयोग हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि गांव में होने वाली समूह की बैठको में समूह के सदस्य लोगो को फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा खिलाने हेतु प्रेरित करें तथा फाइलेरिया से बचाव हेतु वीडियों के माध्यम से जागरूक करें। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूलो में प्रार्थना सभा में कार्यक्रम के बारे में बच्चों को याद दिलाए एवं दवा खाने हेतु शपथ दिलाएं। उन्होंने कहा कि दवा खाने योग्य बच्चों एवं अध्यापको को स्कूल में ही दवा का सेवन करवाएं। उन्होंने कहा कि आई0सी0डी0एस0 विभाग को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में सहयोग हेतु प्रेरित करे तथा शहरी क्षेत्र में जहां आशा नही हैं वहां पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा दवा खिलायी जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतो में कोटदार राशन वितरण के दौरान सभी लाभार्थियों को दवा खाने हेतुु प्रेरित करे एवं कोटेदार फाइलेरिया से सम्बन्धित पोस्टर, बैनर भी लगवाए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0एल0 वर्मा, उपायुक्त मनरेगा बब्बन राय, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, सभी खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
................ सीआईएसएफ सब इंस्पेक्टर की बीमारी के चलते हुई मृत्यु कछवां। क्षेत्र के बजहां गांव के रहने वाले जयशंकर शर्मा सीआईएसएफ सब इंस्पेक्टर पुत्र गौरी शंकर सिंह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे । उनकी दुखद मौत हो गयी। कस्बा चौकी प्रभारी पुनीत गुप्ता ने बताया सिंगरौली में उनकी पोस्टिंग थी और उनका इलाज फरीदाबाद में चल रहा था जहां से दिल्ली रेफर किया गया दिल्ली ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी उनके शव को निवास बजहां गांव लाया गया। जहां से पोस्टमार्टम के लिए के लिए स्थानीय पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम से आने के बाद सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर प्रदीप मौर्या, थाना प्रभारी अमरजीत चौहान, कस्बा चौकी प्रभारी पुनीत कुमार गुप्ता पुलिस टीम ने सम्मान के साथ सलामी दिया। अंतिम संस्कार बरैनी गंगा घाट पर हुआ सब इंस्पेक्टर की मौत होने जाने के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया उनकी पत्नी कादम्बरी देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.