कसेरा समाज लक्ष्मी नारायण मंदिर का सावन के तीसरे मंगलवार को करेगा वार्षिक श्रृंगार
मिर्जापुर। गेरूहवा तालाब (अष्टभुजा) पर स्थित हैहयवंशीय कसेरा समाज ट्रस्ट (पंजी.), मीरजापुर द्वारा संचालित- श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के तीसरे मंगलवार का वार्षिक श्रृंगार उत्सव दिनांक 22 जुलाई 2025 को आयोजित है।
श्री लक्ष्मी नारायण जी का मेला प्रत्येक वर्ष सावन मास के तीसरे मंगलवार को होता चला आ रहा है, इस परंपरागत वार्षिक उत्सव प्रत्येक वर्ष बड़े धूमधाम के साथ आयोजित की जाती है।
कसेरा समाज नवयुवक समिति द्वारा इस कार्यक्रम में स्थानीय एवं नगर के श्रद्धालुओं द्वारा भारी मात्रा में भीड़ उपस्थित होती है। सायं 5:00 बजे श्रृंगार आरती पश्चात भजन संध्या का भी कार्यक्रम किया गया है।
.................... मिर्जापुर के जिला मंडली अस्पताल मेडिकल कॉलेज में अवैध वसूली की समस्या का समाधान करने के लिए नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने महत्वपूर्ण कदम उठाए। पीड़ित ने अपनी समस्या विधायक जी को बताई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। विधायक जी की कार्रवाई: - उपमुख्यमंत्री से शिकायत: विधायक जी ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से शिकायत की, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन पर दबाव बना और पीड़ित को सारी सुविधाएं मुहैया कराई गईं। - जिला अधिकारी को शिकायत: उन्होंने जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन को भी फोन करके शिकायत की, जिससे जिला प्रशासन भी हरकत में आया। - अस्पताल के प्रोफेसर को चेतावनी: विधायक जी ने अस्पताल के प्रोफेसर को भी शिकायत की और चेतावनी दी कि यदि दोबारा ऐसी कोई शिकायत आती है, तो उनके ऊपर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित को मिली राहत: - सारी सुविधाएं: शिकायत के बाद पीड़ित को अस्पताल में सारी सुविधाएं मुहैया कराई गईं, जिससे उन्हें अपना इलाज कराने में मदद मिली। - न्याय की प्राप्ति: विधायक जी की कार्रवाई से पीड़ित को न्याय मिला और उन्हें अपनी समस्या का समाधान करने में मदद मिली। विधायक जी की भूमिका: - जनप्रतिनिधि की भूमिका: विधायक जी ने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया और पीड़ित की समस्या का समाधान करने में मदद की। - जनता की सेवा: उन्होंने जनता की सेवा करने के अपने कर्तव्य को पूरा किया और पीड़ित को न्याय दिलाने में मदद की। उम्मीद है, विधायक जी की इस कार्रवाई से पीड़ित को न्याय मिलेगा और अस्पताल प्रशासन में सुधार होगा।
...................... उत्तर प्रदेश- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है ,CM योगी भी मेरठ में पुष्प वर्षा करेंगे !! ** दिल्ली - मानसून सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक जारी,कल से सत्र होगा आरंभ !! ** सऊदी के स्लीपिंग प्रिंस नहीं रहे - सऊदी अरब के राजकुमार अल वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल सऊद का निधन,बीस वर्ष से कोमा में थे सऊद ,36 वर्ष की आयु में निधन,15 वर्ष की आयु में लंदन में एक कार दुर्घटना के बाद ब्रेन हैमरेज होने से वे लगभग 20 वर्ष तक कोमा में रहे,सऊद को स्लीपिंग प्रिंस कहा जाता था !!
............... RERA- प्रमुख के बेटे का मामला - खबर है कि,भारी छीछालेदर लानत मलानत के बाद बेटे को कमेटी से निकाला गया , कागज ,तारीख़ सब दुरुस्त किए गए - मार्केट में एक ही सवाल सभी काउंटर्स पर दौड़ रहा है ,आलाकमान बहुत ज़्यादा ईमानदार साहब की कार्यशैली कब देखेगा !!
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.