News Express

मिर्जापुर के विंध्याचल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पुलिस चोरी और छिनैती करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. एसओजी सर्विलेंस व विंध्याचल पुलिस ने 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से सोने-च

मिर्जापुर के विंध्याचल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पुलिस चोरी और छिनैती करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. एसओजी सर्विलेंस व विंध्याचल पुलिस ने 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार  किया है इनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद की हैं.यह गैंग लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार ने प्रेस वार्ताकार जानकारी दी है.

News Image

................. ब्रेकिंग न्यूज़ मिर्जापुर * थाना विन्ध्याचल, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी/छिनैती करने वाले गैंग का खुलासा, 07 अभियुक्त गिरफ्तार, आभूषण व मोबाइल फोन बरामद व बाइक बरामद*

............. जबरन जमीन कब्ज़ा करने व महिला का वीडियो बनाने पर युवती पहुंची मांगने न्याय मिर्जापुर। आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को थाना विंध्याचल के गैपुरा विजयपुर की युवती अपने पति के साथ गैपुरा चौकी पर पहुंचकर बताया कि गांव के ही तारकेश्वर व मुकुंदलाल द्वारा उसकी जमीन पर कब्ज़ा किया जा रहा था जिससे कल तहसील दिवस पर शिकायती पत्र दिया गया जिसपर एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र द्वारा तत्काल मौके पर पुलिस भेजकर कार्य रुकवा दिया गया। महिला ने बताया कि विपक्षी जिससे क्षुब्ध होकर भद्दी भद्दी गाली व जान से मारने की धमकी दे रहा है, महिला ने बताया कि आज सुबह जब वह घर कि सफाई कर रही थी तो मुकुंदलाल द्वारा धमकी दिया गया महिला घर में नहाने चली गई तो मुकुंदलाल के द्वारा गोपनीयता भंग करने के दृष्टिगत अपने छत से उसकी वीडियो बनाने लगा। महिला ने विरोध किया तथा पुलिस बुलाने की बात कही तो युवक ने कहा कि हम लोग पुलिस से नहीं डरते है तुम्हे जहा जाना हो जाओजिसको बुलाना हो बुला लो। युवती ने गैपुरा चौकी पर शिकायती पत्र देते हुए जिले के उच्च अधिकारीयों से अपनी जान माल कि सुरक्षा कि गुहार लगाई है।

.................. अमृताय डेयरी के हाईटेक स्थापना हेतु सम्मुनिटी फाइनेंस द्वारा 1 करोड़ रुपये का वित्तीय सहयोग दिया गया। मिर्जापुर सीखड़, विकास खण्ड अन्तर्गत सीखड़ ग्राम पंचायत में देशी गाय आधारित हरित डेयरी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए अमृताय डेयरी की हाईटेक स्थापना के लिए सम्मुनिटी फाइनेंस ने 1 करोड़ रुपये का वित्तीय सहयोग प्रदान किया है। यह सहयोग देशी नस्लों के संरक्षण, टिकाऊ डेयरी मॉडल के निर्माण और ग्रामीण किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।इस विशेष अवसर पर परियोजना का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला के कर-कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सम्मुनिटी से श्री दीपक जी, मुम्बई से श्री विपुल गजेरा, पूर्व सांसद श्री अनिल शुक्ला वारसी, तथा हजारों की संख्या में डेयरी किसान उपस्थित रहे। इस परियोजना का उद्देश्य 51,000 इक्यावन हजार देशी गायों के लिए एक समर्पित हरित डेयरी एवं गौ-आधारित आजीविका केन्द्र की स्थापना करना है, जो न केवल पशुधन संरक्षण में सहायक होगा, बल्कि जलवायु परिवर्तन के समाधान में भी सकारात्मक भूमिका निभाएगा।इस अवसर पर वक्ताओं ने अमृताय डेयरी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल ग्रामीण भारत में हरित विकास और पशुधन आधारित अर्थव्यवस्था को नया आयाम देगी।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.