मिर्जापुर
गंगा का जलस्तर
ओझला पुल के पास
सर्वाधिक दर्ज बाढ़ स्तर (09 सितंबर 1978) 80.34 मीटर
(17 सितंबर 2024) में अधिकतम बाढ़ स्तर - 76.530 मीटर
चेतावनी स्तर - 76.724 मीटर
खतरे का स्तर - 77.724 मीटर
*वर्तमान जलस्तर - 75.730 मीटर
*दिनांक - 20/07/2025
*समय - सुबह 8:00 बजे
प्रवृत्ति - 0.583 सेमी/घंटा की दर से बढ़ रही है
कुल वृद्धि - पिछले 24 घंटों में 14 सेमी।
एमसीडी, मिर्जापुर।
मनीष रावत की रिपोर्ट
..................... जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन माॅं विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण मीरजापुर 19 जुलाई 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्माणाधीन माॅं विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर व सम्बन्धित ठेकेदार को शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शैक्षिणक भवन व प्रशासनिक भवन के कार्यो में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण भवन का निर्माण कराया जाए। निर्माणाधीन कुलपति आवास के ड्राइंग में परिवर्तन होने के कारण प्रगति धीमी है जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए। जिलाधिकारी ने मशीनरी व मैन पावर की संख्या वृद्धि करते हुए कार्य समय सीमा अन्तर्गत पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, उप जिलाधिकारी मड़िहान अविनाश कुमार सहित कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित रहें।
..................... सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें................... ➡परिवहन निगम ने संविदा बस चालकों की भर्ती निकाली है। लखनऊ परिक्षेत्र के लिए 204 संविदा बस चालकों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती 29-30 जुलाई को आयोजित होगी, जिसमें रोजगार मेला सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा। ➡सीएम योगी आदित्यनाथ आज मेरठ पहुंचेंगे और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। सीएम करीब 11 बजे मोदीपुरम पहुंचेंगे और कांवड़ मार्ग पर पहुंचकर पुष्प वर्षा करेंगे। ➡मोदीनगर से एक बड़ी हादसे की खबर सामने आई है, जहां कांवड़ियों के जत्थे पर एम्बुलेंस ने टक्कर मारी। इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन कांवड़ियों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। एम्बुलेंस जीवन हॉस्पिटल की बताई जा रही है, जिसका संबंध भाजपा MLA मंजू सिवाच के पति से है। घायल कांवड़ियों को जीवन हॉस्पिटल और मेरठ के सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ➡महिला को 2.30 लाख रुपये का फर्जी बिल बनाने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में कई जेई और एसडीओ फंसे हैं। मोहनलालगंज में यह घटना हुई, जहां महिला के बिल को सही करने की बजाय बिजली काटी गई थी। बाद में महिला के बिल को सही कर 52 हजार रुपये का बिल तैयार किया गया था। ➡सहारनपुर में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह घटना थाना गंगोह क्षेत्र के तहत हुई, जहां मासूम बच्ची के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, और दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। ➡अपर मुख्य सचिव SP गोयल के खिलाफ अमिताभ ठाकुर द्वारा की गई शिकायत पर लोकायुक्त का आदेश आया। शिकायत में कोई पुष्ट प्रमाण नहीं मिलने के कारण लोकायुक्त ने वाद को तुरंत समाप्त कर दिया और एसपी गोयल को दोषमुक्त घोषित कर दिया। ➡तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने कई कांवड़ियों को कुचला। इस हादसे में 2 कांवड़ियों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। यह हादसा मोदीनगर के कादराबाद के पास हुआ, जब सभी कांवड़िए जल लेने हरिद्वार जा रहे थे। एम्बुलेंस जीवन हॉस्पिटल मॉडलिंग की बताई जा रही है, और अस्पताल भाजपा MLA मंजू सिवाच के पति का है। मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। ➡संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना शिवगढ़ के जड़ अमान खेड़ा गांव में हुई, जहां व्यक्ति की मौत जहरीले कीड़े के काटने से हुई। इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। ➡आज संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक होगी। इस बैठक में सभी दलों के बड़े नेता शामिल होंगे, और यह बैठक सुबह 11 बजे होगी। ➡बागपत में एक महिला का शव घर में लटका हुआ मिला। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और पति समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के छपरौली चुंगी में हुई। ➡सीएम योगी आदित्यनाथ आज मेरठ और मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करेंगे। हेलीकॉप्टर से सीएम योगी आज पुष्पवर्षा करेंगे। ➡हापुड़ में संदिग्ध ड्रोन कैमरों ने ग्रामीणों की नींद उड़ाई। पिछले तीन दिनों से रात के अंधेरे में चार ड्रोन कैमरे दिखाई दे रहे थे। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, और यह घटना गढ़ कोतवाली सहित तीन थाना क्षेत्रों में हुई। ➡लखनऊ में एक फ्लाईओवर पर पिकअप ने कार में टक्कर मारी, जिससे कार पलट गई और लोगों की भीड़ लग गई। इस हादसे में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बाजारखाला के टूरियागंज फ्लाईओवर की है। ➡हापुड़ में लोन बंद करने के नाम पर एक युवक को ठगी का शिकार बना लिया गया। युवक से करीब 76 हजार रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह घटना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अपचगढ़ी गांव की है। ➡कन्नौज में एक किशोर ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी को टॉफी का लालच देकर आरोपी ने दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद परिजनों ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है। यह घटना तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। ➡बहराइच में एक बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। मृतक व्यक्ति इसरार, रिसिया क्षेत्र के बहरामपुर का निवासी था। यह हादसा मोतीपुर क्षेत्र स्थित कत्था फैक्ट्री के पास
..................... भारी बारिश के कारण क्षेत्र के कई मकान हुए धराशाही ड्रामड ग॓ज बीते दिनों में क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने के कारण कई मकान धरासाही हो गए हैं क्षतिग्रस्त मकान होने के कारण कई गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं ज्ञात हो 2 दिन पहले क्षेत्र में भारी बारिश हुई थी इसके कारण ग्राम सभा देवहट के अन्तर्गत लहुरियादह गांव में दर्जन भर मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसमें राजू यादव वंश मणि यादव रामजस बउ गांव के निवासी प्रमुख हैं इसके अतिरिक्त एक बंधी भी क्षतिग्रस्त हुई है ग्राम सभा महोगड़ी में कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं पीड़ित नागरिकों ने प्रशासन से मांग किया है उन्हें सहायता प्रदान की जाए इस बारे में ग्राम सभा देवहट के ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने बताया है कि इस संबंध में प्रशासन को प्रार्थना पत्र दिया जाएगा
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.