आईटीआई राजकीय विद्यालय के स्थापना के लिए एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री से मिला
ड्रामड ग॓ज
ग्राम सभा महोगड़ी के ग्राम प्रधान सुरेश कुमार केसरी एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नवीन राजकीय आईटीआई विद्यालय की स्थापना के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद से मुलाकात किया ज्ञात हो यह मांग कई वर्षों से चल रहा है क्योंकि यह क्षेत्र शिक्षा एवं स्वास्थ्य के संदर्भ में जनपद का सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र होने का गौरव प्राप्त है जीविका का भी कोई साधन न होने के कारण क्षेत्रीय निवासी पलायन के लिए बाध्य है प्रतिनिधि मंडल के अनुसार प्रार्थना पत्र लखनऊ में संबंधित विभागों के पास लंबित है प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है की क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल मुख्यमंत्री जी से मिलकर संबंधित विभागों में लंबित फाइल को स्वीकृत कराएं इसके लिए ग्राम सभा देवहट से सभी औपचारिकताएं पूरी हुई है प्रतिनिधि मंडल ने पूर जोर ढंग से अपनी मांग रखा जिसको केंद्रीय राज्य मंत्री ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है इसी के साथ-सा थ राजकीय हाई स्कूल तक जाने के लिए पक्का या खरंजा मार्ग उपलब्ध नहीं है बरसात या गर्मी के मौसम में आसपास के खेतों से जहरीले जंतुओं के निकलने का भय हमेशा बना रहता है अतः बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा की जन समस्या को देखते हुए अभिलंब कच्चे मार्ग को पक्का या खरंजा मार्ग बनाया जाये इसकी मांग प्रतिनिधि मंडल ने किया
............ फेमस मॉडल सैन रेचल ने की आत्महत्या..
////// #गाजियाबाद-सोमवार दोपहर से मेरठ रोड की गई वन वे!! वन वे करने से लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम कावड़ियों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद फैसला कांवड़ वाले रस्ते पर कोई वाहन नहीं चलेगा वन वे ट्रैफिक से ठहर गया शहर का ट्रैफिक महत्वपूर्ण स्थानों पर ट्रैफिककर्मी भी रहे नदारद
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.