राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर दुर्घटना के कारण बन रहे हैं गोवंश
दर्जनों गोवंश दुर्घटना ग्रस्त होकर गोलोक पहुंच चुके है
ड्रमंडगंज
राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर गोवंशों के बैठने के कारण लगातार दुर्घटना हो रही है दर्जनों गोवंश दुर्घटनाग्रस्त होकर गोलोक पहुंच चुके हैं यह स्थिति जनपद से मध्य प्रदेश जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग की है जनपद में विख्यात दुर्घटनाग्रस्त घाटी देवहट -ड्रमंडगंज में घाटी से सटे हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर गोवंश की मौजूदगी से दुर्घटना की संभावनाएं हमेशा बनी रहती हैं।ड्रमंडगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटी के नीचे दर्जनों गोवंश वाहनों की चपेट में आकर मर चुके हैं। गोवंश से टकराकर अनेकों वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।बाइक सवार राष्ट्रीय राजमार्ग मौजूद गोवंश से टकराकर गम्भीर रूप से चोटिल हो चुके हैं और अनेकों की मौत हो चुकी है
ज्ञात हो कि ड्रमंडगंज घाटी के नीचे राष्ट्रीय राजमार्ग से चंद कदम दूर महोगढ़ी ग्राम पंचायत में गोवंश आश्रय स्थल है लेकिन पर्याप्त नहीं है प्रशासन इस समस्या के संदर्भ में गंभीर नहीं है इसके कारण दर्जनों गोवंश गोलोक वासी हो चुके हैं और दर्जनों दुर्घटनाएं हुई है
...... मुजफ्फरनगर SSP संजय वर्मा के संयुक्त ऑपरेशन मुठभेड़ में संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर शाहरुख क्लीन बोल्ड/ढेर किया गया,खालापार का निवासी था ढेर बदमाश शाहरुख पठान,छपार थाने क्षेत्र के रोहाना मार्ग पर हुई मुठभेड!
....... किंग / न्यूज विंध्याचल मां विंध्यवासिनी मंदिर में श्रद्धालुओं को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अवैध वीना कार्ड होल्डर तीर्थ पुरोहित बनकर मां विंध्यवासिनी मंदिर जाकर तीर्थ यात्रियों को दर्शन पूजन कराने का काम शुरू है। सूत्र बताते हैं: मां का दीदार कराने के लिए शुल्क लेकर ही मां का दर्शन पूजन करने का काम कर रहे हैं। जिसके कारण लाइसेंसी तीर्थ पुरोहितों को बदनामियों से लेकर अन्य कठिनाइयों तक झेलने पड़ रहा विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष और मंत्री एवं सदस्य गढ़ को जिला प्रशासन से मांग कर पुलिस प्रशासन माध्यम से अवैध पंडा बने लोगों की पहचान कर कार्यवाही करनी चाहिए
.... मां विंध्यवासिनी मंदिर में अवैध तीर्थ पुरोहितों की समस्या विंध्याचल मां विंध्यवासिनी मंदिर में आए दिन कुछ न कुछ घटना घटित होती रहती है, जिसका एकमात्र कारण है कुछ लोग अवैध रूप से तीर्थ पुरोहिती कर रहे हैं। ये अवैध तीर्थ पुरोहित यात्रियों के साथ बत्तमीजी करते हैं और दर्शन के पहले ही पैसे का डिमांड करते हैं, जिससे पंडा समाज की बदनामी होती है। विंध्य पंडा समाज की मांग विंध्य पंडा समाज ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पंडा समाज के परिचय पत्र को आधिकारिक रूप से प्रतिदिन चेक किया जाना चाहिए, ताकि अवैध तीर्थ पुरोहितों की पहचान की जा सके और उन्हें रोका जा सके। समस्या का समाधान विंध्य पंडा समाज का मानना है कि यदि जिला प्रशासन पंडा समाज के परिचय पत्र को चेक करे, तो अवैध तीर्थ पुरोहितों की समस्या का समाधान हो सकता है और यात्रियों को भी सुविधा हो सकती है। जिला प्रशासन को इस मांग पर विचार करना चाहिए और अवैध तीर्थ पुरोहितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.