News Express

लखनऊ-यूपी में 45 PCS अफसरों का तबादला,

सुबह की बड़ी खबरें

लखनऊ-यूपी में 45 PCS अफसरों का तबादला,

PCS अभिजीत सिंह का ललितपुर तबादला,
 PCS आकांक्षा गुप्ता बाराबंकी भेजी गई,
 lPCS आलोक सिंह को रामपुर भेजा गया, 
आनंद कुमार कटारिया का गोरखपुर तबादला,
अनेग सिंह कासगंज से मिर्जापुर भेजे गए, 
अंजनी मिश्रा गाजापुर से मुरादाबाद भेजे गए, 
अंजनी यादव बहराइच से बांदा भेजी गई, 
अंकित तिवारी का खीरी से हरदोई तबादला, आतीश कुमार सिंह का कासगंज तबादला, चंदन यादव चंदौली से प्रयागराज भेजे गए, दीपक सिंह गोरखपुर से मऊ भेजे गए, दीपराज सिंह बरेली से देवरिया भेजे गए, देवेंद्र कुमार रामपुर से वाराणसी भेजे गए, धीरेंद्र कुमार देवरिया से महोबा भेजे गए, हर्षिता देवड़ा का चित्रकूट से कासगंज ट्रांसफऱ, PCS हेमंत मिर्जापुर से रायबरेली भेजे गए,हिमांशु कुमार पीलीभीत से बस्ती भेजे गए, केके विश्वकर्मा बलिया से मुजफ्फरनगर भेजे गए, माधव उपाध्याय हरदोई से मुरादाबाद ट्रांसफर, मनोज कुमार भारती सिद्धार्थनगर से झांसी भेजे गए, मयंक कुंडू बिजनौर से हरदोई भेजे गए, नम्रता सिंह का बदायूं से देवरिया ट्रांसफर , नासिर को ललितपुर से कासगंज भेजा गया, निधि का बरेली से गाजीपुर तबादला किया गया, निधि शुक्ला का जौनपुर से बरेली तबादला, नितेश राज फर्रुखाबाद से अमेठी भेजे गए, पवन कुमार यादव अलीगढ़ से चंदौली ट्रांसफर,. पवन पटेल जालौन से लखनऊ भेजे गए, पीयूष रावत का श्रावस्ती से एटा तबादला, पूजा गुप्ता का बाराबंकी से चित्रकूट ट्रांसफर, प्रेम शंकर पाण्डेय सीतापुर से महाराजगंज भेजे गए, प्रिंस कुमार का कुशीनगर से बिजनौर तबादला, पुर्णेंन्दु मिश्र का गोंडा से प्रतापगढ़ तबादला, रवीकान्त चौबे का अंबेडकर नगर से संतकबीरनगर ट्रांसफर, सौरभ कुमार गुप्ता का प्रयागराज से अलीगढ़ तबादला, शिव प्रताप महोबा से जौनपुर भेजे गए, शिवाजी यादव महाराजगंज से शामली भेजे गए, शुशान्त सांवरे का बलरामपुर से कासगंज ट्रांसफर, श्वेता सिंह फतेहपुर से एटा भेजी गईं, सिद्धार्थ गुप्ता का बदायूं से महाराजगंज तबादला, सुनिष्ठा सिंह बस्ती से मैनपुरी भेजीं गईं, विकास कुमार यादव भदोही से हमीरपुर ट्रांसफर, विमल कुमार एटा से प्रतापगढ़ भेजे गए, विनीत कुमार का सोनभद्र से गोंडा तबादला, विनोद कुमार बांदा से आगरा भेजे गए

लखनऊ -सरकार का छात्रों को यात्रा भत्ता देने का फैसला , बुंदेलखंड के 6 जिलों, सोनभद्र के छात्रों को भत्ता, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को सालाना 6000 रुपये मिलेंगे, पीएम श्री योजना के तहत चयनित छात्रों को भी लाभ, जालौन, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, महोबा में लाभ मिलेगा, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र में माध्यमिक विद्यालय दूर हैं

लखनऊ -अवैध धर्मांतरण का आरोपी छांगुर बाबा का था प्लान,बलरामपुर, जिलों की डेमोग्राफी बदलना चाहता था,हिंदुओं को इस्लाम धर्म अपनाने का प्रलोभन देता था,बलरामपुर में इस्लामिक दावा सेंटर, मदरसा चाहता था,हिंदू धर्म के प्रति घृणा, वैमनस्यता फैलाना चाहता था, शरिया कानून से भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की मंशा, एटीएस ने रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट को जानकारी दी 

लखनऊ -पांच हजार महिला अभ्यर्थी बनेगी परिचालक, परिवहन निगम में सीधे संविदा परिचालक बनाएगा, अनुबंध के तहत 1800 पदों पर महिला परिचालक भर्ती, रोजगार मेले का आयोजन कर परिवहन निगम करेगा भर्ती

लखनऊ-राजनाथ सिंह के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान, आज लखनऊ में विशेष सफाई अभियान, सुबह 6 बजे से 8 बजे तक चलेगा सफाई अभियान

लखनऊ-मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दिया नोटिस, 6 वर्ष में एक भी चुनाव न लड़ने पर दलों को नोटिस,119 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को नोटिस, चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई कार्ऱवाई 

लखनऊ-सचिवालय अनुसचिव के घर में घुसे बदमाश, पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया,बदमाशों ने चेन, टॉप्स और अंगूठी लूटी , महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया, इंदिरानगर में भूतनाथ मार्केट के पास की घटना

लखनऊ-महिला का मोबाइल छीन कर भागा युवक, युवक को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, थाना जानकीपुरम क्षेत्र के इंजीनिरिंग कॉलेज चौराहे की घटना

गोरखपुर-गोरखपुर के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , दौरे के दूसरे दिन सुबह करेंगे पूजा अर्चना और गौसेवा, सीएम योगी आज सुबह लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, शिष्य के रूप में गुरुओं की विधि विधान से करेंगे पूजा

गाजियाबाद-तेज बारिश के चलते झुग्गी की दीवार गिरी, झुग्गी में रह रही महिला नाले में गिरी, अब तक नहीं मिल सका कोई सुराग, कविनगर के विवेकानंद नगर आरोबी की घटना

गाजियाबाद-बरसात में फिर लापरवाही का नतीजा, कार नहर की पटरी से फिसलकर नहर में गिरी, सड़क पर जलभराव और अंधेरे से हादसा,किसी के हताहत होने की सूचना नहीं, इंदिरापुरम, गौड र्ग्रीन एवेन्यू के पास की घटना

मुजफ्फरनगर -नगर पालिका की बारिश ने खोली पोल, कांवड़ मार्ग पर कई फिट पानी भरा, गंतव्य की ओर जा रहे कांवड़ियों को परेशानी, शिवचौक की परिक्रमा कर गंतव्य को जाते हैं कांवड़िये

फ़िरोज़ाबाद -मोटरसाइकिल और कार में जोरदार टक्कर, बाइक सवार की मौत, महिला व बच्चा घायल,घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी,थाना टूंडला क्षेत्र के पैराडोर होटल की घटना

जालौन-इंस्पेक्टर ने भाई-बहन संग की अभद्रता, मारपीट , SP ने इंस्पेक्टर को निलंबित किया, जांच के आदेश, CO सदर की जांच में इंस्पेक्टर शिवप्रसाद दुबे दोषी, मारपीट की घटना CCTV कैमरें में हुई थी कैद, जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला

सीतापुर-देर रात पुलिस अधीक्षक की चली तबादला एक्सप्रेस , 5 इंस्पेक्टर सहित एक उप निरीक्षक का तबादला , प्रभारी स्वाट अमर सिंह को कोतवाली देहात की कमान

हापुड़-दहेज लोभियो ने महिला को पीटकर घर से निकाला,दहेज मे रूपयों की मांग पूरी ना होने पर मारपीट,पति, सास, ससुर, जेठ,जेठानी, ननंद, नन्दोई पर FIR,थाना पिलखुआ कोतवाली मे दर्ज हुई FIR

हापुड़-शिक्षा राज्यमंत्री के सड़क हादसे में घायल होने का मामला, कार चालक नरेश के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज, लापरवाही, गलत तरीके से गाड़ी चलाने का मुकदमा, पुलिसकर्मी सुखजिंन्द्र सिंह ने दर्ज कराया मुकदमा

............ वाराणसी: सावन माह में इन इलाकों में रूट डायवर्जन, 11 जुलाई से 9 अगस्त तक नया प्लान लागू, हर सप्ताह 72 घंटे तक रहेगा नो व्हीकल जोन, वाराणसी: सावन माह में दर्शनार्थियों और कावंड़ियों की भीड़ को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने जारी की है नई ट्रैफिक एडवाइजरी, 11 जुलाई से 9 अगस्त तक शहर के सात रूट पर हफ्ते में 72 घंटे का घोषित किया गया है नो व्हीकल जोन, बाहरी वाहनों की शहर में इंट्री प्रतिबंधित रहेगी, छह रूटों पर ऑटो, ई-रिक्शा को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा, वाराणसी: डीसीपी यातायात के अनुसार चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक शनिवार की रात 8 बजे से मंगलवार की सुबह 8 बजे किसी भी वाहन का संचालन नहीं होगा। सामान्य दिनों में अन्य वाहन आवाजाही कर सकेंगे। एडीसीपी ट्रैफिक के अनुसार कांवरियों से सम्बन्धित वाहनों पर भी उक्त डायवर्जन एवं प्रतिबंध लागू होंगे। कांवर लेकर सिर्फ पैदल चलने वाले या हाथ ठेला ट्राली लेकर चलने वाले कांवरियों को उक्त प्रतिबंध से छूट होगी। वाराणसी शहर में आने वाले यातायात का संचालन सुगमता से किया जाएगा। यह नो व्हीकल जोन रूट, बेनिया से रामापुरा से खारी कुंआ से जंगमबाड़ी से गोदौलिया गुरुबाग तिराहा से लक्सा से रामापुरा मैदागिन से गौदोलिया, पियरी चौकी से बेनिया तिराहा ब्राडवे से अग्रवाल, सोनारपुरा से मदनपुरा-गोदौलिया तक सुजाबाद से भदऊचुंगी से विशेश्वरगंज से मैदागिन तक लंका से सामने घाट इन मार्गों पर प्रत्येक शनिवार की सुबह 8 बजे से मंगलवार की सुबह 8 बजे तक नो व्हीकल जोन रहेगा, डीसीपी यातायात ने बताया कि सभी बाहरी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गाजीपुर मऊ से वाया वाराणसी नगर होकर चंदौली सोनभद्र, मिर्जापुर एवं प्रयागराज को जाने वाले चार पहिया वाहन- संदहा से बाएं रिंगरोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। बड़े वाहन संदहा से दाहिने मुड़कर हरहुआ से रखौना ओवरब्रिज से होकर जाएंगे। आजमगढ़ से वाया वाराणसी होकर चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर व प्रयागराज को जाने वाले चार पहिया वाहन आजमगढ़ अंडरपास (बावन बीघा) से बायें रिंगरोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। बड़े वाहन हरहुआ से रखौना ओवरब्रिज होकर जाएंगे जौनपुर से वाया वाराणसी होकर चंदौली सोनभद्र, मिर्जापुर व प्रयागराज को जाने वाले चार पहिया वाहन रिंगरोड से बाएं होकर अपने गंतव्य को जायेंगे। गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर से वाया वाराणसी होकर भदोही जाने वाले सभी वाहन रिंगरोड होकर हरहुआ परमपुर अंडरपास से कपसेठी चौराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे। चंदौली, सोनभद्र एवं मिर्जापुर से वाया वाराणसी होकर गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर को जाने वाले वाहन रिंगरोड होकर हरहुआ, परमपुर अंडरपास से कपसेठी चौराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे। प्रयागराज से वाया वाराणसी होकर गाजीपुर मऊ आजमगढ़ जौनपुर को जाने वाले सभी वाहन नेशनल हाइवे 2 से रखौना अंडरपास से रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे। भदोही से वाया वाराणसी नगर होकर गाजीपुर मऊ, आजमगढ़, जौनपुर को जाने वाले सभी वाहन परमपुर अंडरपास से रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे। वाराणसी जिले में स्थानीय वाहनों का रूट डायवर्जन, जौनपुर के चंदवक और चोलापुर के मध्य में आने वाले वाहनों को जौनपुर, लखनऊ एवं प्रयागराज की तरफ चंदवक चौराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा एवं कतिपय छूटे हुए वाहनों को गोसाईपुर, मोहांव बौराहे डायवर्ट कर बाबतपुर होकर जौनपुर भेज दिया जायेगा। गाजीपुर से वाराणसी होकर जौनपुर लखनऊ एवं प्रयागराज जाने वाले वाहन चौबेपुर स्थित चौराहे से मुनारी की तरफ डायवर्ट कर कटहलगंज से मोहाव चौराहा से चोलापुर से जौनपुर की तरफ भेजा जायेगा। चन्दौली से टेंगरा मोड़ के बीच भारी वाहनों को प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर की तरफ जाना है, उन्हें टेंगरा मोड़ से डायवर्ट करते हुये नारायनपुर, चुनार, मिर्जापुर, नैनी होते हुए भेजा जायेगा। जौनपुर की तरफ डायवर्जन के बाद कोई भारी वाहन वाराणसी से बाबतपुर जाएगा तो उसे पलहीपट्टी गोसाईपुर होते हुए मोहाव चन्दवक, औड़िहार होकर भेजा जायेगा। रोडवेज व प्राइवेट बसों/सवारी वाहनों का डायवर्जन प्लान, प्रयागराज और मिर्जापुर की तरफ से वाराणसी में आने वाले रोडवेज प्राइवेट बसों को मोहनसराय से गंगापुर होकर भेजा जाएगा। क्षेत्र से बाहर जाने वाले वाहन चांदपुर चौराहा से कपसेठी, भदोही, औराई अथवा कध्यारोड होकर जायेंगे। सोनभद्र तथा चंदौली से वाराणसी में आने वाले रोडवेज प्राइवेट बसों को मोहनसराय से गंगापुर होकर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस जायेंगे। गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर से आने वाले रोडवेज बसों को हरहुआ से गिलट बाजार से शिवपुर चुंगी फुलवरिया होकर भेजा जाएगा। फिर इसी मार्ग से वापस जायेंगे। प्रयागराज से वाराणसी आने वाले हल्के सवारी वाहन दाहिनी लेन पर चलते हुए कछवारोड, राजातालाब, मोहनसराय से चितईपुर चौराहा, भिखारीपुर, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के सामने तक जा सकेंगे। इसी लेन से वापस भी जायेंगे। जौनपुर से आने वाली रोडवेज बसें बाबतपुर, हरहुआ, से वरूणा पुल पार करके मिंट हाउस तिराहे से दाहिने पार्किंग स्थल कटिंग मेमोरियल स्कूल तक जाएंगे। इसी मार्ग से वापस जायेंगे। आटो एवं ई-रिक्शा के लिए प्रस्तावित ऑप्शनल रूट गोलगड्‌डा तिराहा से लकड़ीमंडी होकर से सम्पूर्णानन्द से अमर उजाला से लहुराबीर से कबीरचौरा से मैदागिन से विशेश्वरगंज से गोलगड्‌डा तिराहा से पुनः चौकाघाटा आएंगे। लहुराबीर से जयसिंह चौराहा से मलदहिया चौराहा से साजन से सिगना से रथयात्रा से महमूरगंज मंडुवाडीह चौराहा से भिखारीपुर से सुन्दरपुर से नरिया से मालवीय चौराहा से लंका तक जाएंगे। लंका से नरिया से सुन्दरपुर से भिखारीपुर तिराहा से BLW से लहरतारा होकर कैंट रेलवे स्टेशन तक आएगे और यही से वापसी होगी। लंका से नरिया से सुंदरपुर से भिखारीपुर तिराहा से लहरतारा आकर वापस जाएंगे। अंध्रापुल से नदेसर मिंट हाउस से अंबेडकर चौराहा से भोजूबीर से गिलट बाजार तक। चौकाघाट से ताडीखाना से मकबूल आलम रोड से खजुरी तिराहे से दाहिने पाण्डेयपुर तक।

................ वाराणसी: काशी के घाटों पर गुरु पूर्णिमा पर उमड़ी भीड़: श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, वाराणसी: आज गुरु पूर्णिमा है। आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। भोर होते ही श्रद्धालु नंगे पांव गंगा तट की ओर उमड़ पड़े। दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, अहिल्याबाई घाट, पंचगंगा घाट और अस्सी घाट पर स्नान के लिए भारी भीड़ देखने को मिल रही है। गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक है कि दशाश्वमेध घाट पर मेले जैसा दृश्य दिखाई दे रहा है। श्रद्धालु 'हर-हर गंगे' और 'नमः शिवाय' के जयघोष के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। स्नान के बाद श्रद्धालु दान-पुण्य कर रहे हैं और बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए कतारबद्ध हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रमुख घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से स्नान कर सकें। जल पुलिस के जवान और प्रशिक्षित गोताखोरों को घाटों पर तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं को केवल बैरिकेडिंग के भीतर ही स्नान करने की सख्त हिदायत दी जा रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह दिन गुरु शिष्य परंपरा से जुड़ा है। आज आषाढ़ माह का अंतिम दिन है। कल से भगवान शिव का माह सावन माह शुरू हो जाएगा। इस पूर्णिमा के मौके पर मठ मंदिरों में श्रद्धालु जाकर अपने गुरु का आशीर्वाद ले रहे हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाभारत रचयिता वेद व्यास के जन्मदिन के तौर पर भी गुरु पूर्णिमा के पर्व को माना जाता है।

............. महिला ने थाने में तहरीर देकर, पड़ोसियों पर छेड़खानी व मार पीट का लगाया आरोप। राजगढ़ (मीरजापुर): राजगढ़ थाना क्षेत्र के इमलिया 84 गांव की अमीता पत्नी रामकेश गुरुवार के सुबह स्थानीय थाने में तहरीर देकर, पड़ोसियों पर छेड़खानी व मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि बुधवार के रात 9 बजे पति रामकेश को खाना देकर पानी लेने के लिए घर से बाहर निकलीं तो पड़ोसी रिंकू पुत्र गिरजा शंकर व अरविंद उर्फ चोरई पुत्र विजय नारायण व गुड्डू , उससे छेड़छाड़ करने गए। विरोध करने पर मार पीट करने लगे। शोरगुल होने पर ,जब बचाव के लिए पति रामकेश घर से बाहर निकले तो उक्त पड़ोसियों ने उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया। महिला की तहरीर लेकर पुलिस ,दोनों घायलों को इलाज के लिए राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां रामकेश की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज मंडलीय अस्पताल लोढ़ी,सोनभद्र रेफर कर दिया। महिला का इलाज सीएचसी में जारी। वहीं महिला के तहरीर पर , पुलिस आगे के कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध मे हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक प्रेम चंद ने बताया कि महिला के तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जूट गई है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.