भूकंप अपडेट -
हरियाणा के झज्जर में था भूकंप का केंद्र, तीव्रता 4.4 !
...........
..............
दिल्ली -
PM मोदी विभिन्न देशों की आधिकारिक यात्राओं के बाद स्वदेश लौटे ,कुछ देर पहले दिल्ली पहुंचे PM मोदी !!
................ प्राचीन हनुमान मंदिर ददरा हिनौता के पुजारी को ब्लॉक प्रमुख ने किया सम्मानित। मड़िहान मिर्जापुर विकासखंड राजगढ़ में प्राचीन हनुमान मंदिर ददरा हिनौता राजगढ़ पर गुरुवार को दोपहर में ब्लॉक प्रमुख राजगढ़ गजेंद्र प्रताप सिंह का आगमन हुआ। एक विशेष कार्यक्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दर्शन पूजन के बाद ब्लॉक प्रमुख ने मंदिर के वरिष्ठ पुजारी अवनीश मिश्रा एवं उनके सहयोगियों को अंग वस्त्र एवं मिष्ठान भेंट कर सम्मानित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। पुजारी से अनौपचारिक बातचीत के दौरान मंदिर पर आने वाले दर्शनार्थियों को होने वाले कठिनाइयों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त किया। मंदिर परिक्षेत्र में लगाए गए सीसी फुटेज कैमरा को भी चेक किया। मंदिर प्रशासन द्वारा बताए गए अधूरे कार्यों को भी जल्द ही पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संजय सिंह समाजसेवी, उषा लता पांडे, अजीत मौर्य, जितेंद्र कुमार सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, उषा लता पांडे,उत्कर्ष मौर्य उर्फ राजू नेता , कौशलपती सिंह पत्रकार, हेमलता सिंह, राहुल सिंह, धीरेंद्र सिंह, चंदा देवी, अंजू मौर्य, महेंद्र प्रताप, प्रभास सिंह सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे।
............ यूपी के कई जिलों में भूकंप के झटके, अचानक कांपने लगे खिड़की दरवाजे, लाेग घर से बाहर भागे, उत्तर प्रदेश के आगरा संभल गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर सहित कई जिलों में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, नेशनल सीश्मोलॉजी सेंटर के अनुसार भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था और इसकी तीव्रता 4.4 मैग्नीट्यूड थी,
................ बड़ी खबर दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह बारिश के बीच करीब 10 सेकंड तक भूकंप के तेज झटके किए गए महसूस भूकंप के झटके सुबह 9.04 बजे किए गए महसूस.. ये झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार और सोनीपत में भी किए गए महसूस.. हरियाणा का झज्जर बताया जा रहा है भूकंप का केंद्र, रिक्टर पैमाने पर 4.4 रही इसकी तीव्रता.... भूकंप के झटकों से डरकर लोग घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर भागे..... दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप में अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की नहीं है सूचना ..... बताते चलें कि धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं..... ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं...... जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं.. एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं .. भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का करते हैं इस्तेमाल. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं....... रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल 1 से 9 तक होती है. भूकंप की तीव्रता को उसके केंद्र यानी एपिसेंटर से नापा जाता है. यानी उस केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा को इसी स्केल पर मापा जाता है.....1 यानी कम तीव्रता की ऊर्जा निकल रही है.... 9 यानी सबसे ज्यादा.. अगर रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7 दिखती है तो उसके आसपास के 40 किलोमीटर के दायरे में होता है तेज झटका ......
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.