News Express

श्रावण मास में कावंड़ यात्रा को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने व कावंड़ियो की सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कावंड मार्ग का किया निरीक्षण

श्रावण मास में कावंड़ यात्रा को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने व कावंड़ियो की सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कावंड मार्ग का किया निरीक्षण

मार्गो के गड्ढो, विद्युत पोलो में पन्नी बांधने, अतिक्रमण हटाने आदि से सम्बन्धित अधिकारियों को कल तक पूर्ण करने का दिया निर्देश 

कानून व्यवस्था को बनाए रखने व कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेटो की की गई तैनाती

मीरजापुर - 11 जुलाई 2025 से प्रारम्भ होकर श्रावण पूर्णिमा/रक्षाबंधन दिनांक 09 अगस्त 2025 तक श्रावण मास में कावंड़ियों की यात्रा व शिवभक्तो द्वारा विभिन्न गंगा घाटो से पवित्र जल लेकर शिवमन्दिरो/शिवालयों तक जलाभिषेक कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने व कावंड़ियो की सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आज नगर के बरियाघाट का निरीक्षण कर बरिया घाट से वासलीगंज, गिरधर चैराहा होते हुए तहसील रोड मार्ग तक पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। इस दौरान बरियाघाट पर गंगा नदी में जल स्तर को देखते हुए पानी में बैरीकेटिंग व सीढ़ियोे पर चढ़ने व उतरने के लिए अलग-अलग मार्ग बनाने हेतु बैरीकेटिंग, प्रकाश व्यवस्था, महिलाओं के वस्त्र बदलने के स्थान आदि निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बरियाघाट से वासलीगंज गिरधर चैराहा होते हुए तहसील तक पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। बरियाघाट तथा वासलीगंज में सड़को के पटरियो पर किए गए अतिक्रमण को हटाने तथा सड़को पर कहीं-कहीं गड्ढा की मरम्मत तथा गिरधर चैराहे से राजकीय इण्टर कालेज के गेट तक के सड़क को तत्काल मरम्मत करने का निर्देश गंगा प्रदूषण नियंत्रण (जल निगम नगरीय) एवं लोक निर्माण विभाग को दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस से समन्वय स्थापित कर सड़को पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाना सुनिश्चित करें ताकि कावड़ियो को किसी प्रकार असुविधा न होने पाए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कावंड़ मार्ग में पड़ने वाले विद्युत पोल को कल तक पन्नियों से लपेट कर बांध दिया जाए तथा गिरधर चैराहा मोड़ पर ट्रांसफार्मर के पास फैले तारो को सही करने तथा वहां पर सुरक्षा के दृष्टिगत पन्नी व बैरीकेटिंग लगाने का निर्देश दिया गया। 
    श्रावण मास का कार्यक्रम शान्तिपूर्ण सम्पन्न एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु विभिन्न मार्गो/घाटो व प्रमुख मन्दिरो पर मजिस्ट्रेटो की शिफ्टवार ड्यूटी भी लगाई गई, जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटो को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी अपने प्रतिस्थानी के आने बाद ही ड्यूटी छोंड़ेगे तथा श्रावण मास में मार्ग व्यवस्था, शिवभक्तो/कावंड़ियो की कुशलता, शान्ति व कानून व्यवस्था को स्वाविवेकानुसार अन्य व्यवस्थाओ के सम्बंध में प्रभारी मजिस्ट्रेटो को प्रतिदिन अवगत करायेंगे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, जिला पूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंजुला सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत, गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

.................. नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने साप्ताहिक जनता दरबार में सुनीं समस्याएं, गुरु पूर्णिमा पर लिया साधु-संतों का आशीर्वाद मिर्जापुर, जुलाई 2025: नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने साप्ताहिक जनता दरबार में जनता दर्शन के दौरान नागरिकों की शिकायतें सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतों के समाधान में पारदर्शिता और सुचिता बनाए रखने पर जोर दिया। वहीं, गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नटवा चौकी के समीप अभय धाम आश्रम में बाबा महादेव के दर्शन किए और वहां मौजूद साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने नगर की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में रामचंद्र शुक्ला, मंडल अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा, संतोष जायसवाल, रूपेश यादव, सूरज निषाद, सचिन जायसवाल, धीरज तिवारी, पुनीत मिश्रा, अमरेश सोनकर, विनोद बिंद, ओम प्रकाश तिवारी, कृष्णचंद्र शुक्ला, कामेश्वर नाथ तिवारी, अरविंद तिवारी, योगेश्वर, बड़कू गुरु सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

................. BREAKING: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके

............... मिर्जापुर_ बोकरिया फॉल पर पिकनिक मनाने गए सैलानियों ने की शोहदे की पिटाई पिकनिक मनाने गए सैलानियों ने लात घुसे ईंट पत्थर से की शोहदे की पिटाई छेड़खानी के आरोप में सैलानियों ने की शोहदे की पिटाई परिजनों संग बोकरिया फॉल गई युवती से शराब के नशे में शोहदा कर रहा था छेड़खानी परिजनों ने लात घुसे, ईंट पत्थर से की शोहदे की पिटाई बोकरिया फॉल पिकनिक स्थल पर हुए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बोकरिया फॉल का मामला

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.