News Express

1 मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान मिला, अबतक 26 इंटरनेशनल अवॉर्ड; PM बोले- 5 साल में आपसी ट्रेड ₹1.70 लाख करोड़ करने का टारगेट

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

      बुधवार- 09- जुलाई -2025

1 मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान मिला, अबतक 26 इंटरनेशनल अवॉर्ड; PM बोले- 5 साल में आपसी ट्रेड ₹1.70 लाख करोड़ करने का टारगेट

2 PM मोदी को ब्राजील ने अपने सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित, प्रधानमंत्री बोले- 140 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व का पल

3 ब्रासीलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा की मौजूदगी में भारत और ब्राजील के बीच कई अहम समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए। ये समझौते दोनों देशों के बीच व्यापार, विज्ञान, तकनीक और सांस्कृतिक सहयोग को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम माने जा रहे हैं

4 ट्रेड यूनियन्स का दावा-25 करोड़ कर्मचारी आज हड़ताल पर, बैंक और डाकघर में काम बंद रहेगा, परिवहन सेवाएं ठप हो सकती हैं

5 देश में हर चुनाव से पहले मतदाता सूची में संशोधन की मांग, सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका

6 अब भारत के दुश्मनों की खैर नहीं, एक्सटेंडेड रेंज एंटी सबमरीन रॉकेट का यूजर ट्रायल सफल;

7 FATF का खुलासा: पुलवामा के लिए ऑनलाइन खरीदा गया विस्फोटक, गोरखपुर में आतंकी को ऑनलाइन मुहैया कराए गए थे पैसे

8 मल्लिकार्जुन खरगे की फीसली जुबान -खरगे ने राष्ट्रपति मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का किया इस्तेमाल', भाजपा की मांग- माफी मांगें

9 गौरव भाटिया ने कहा कि 'मल्लिकार्जुन खरगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को मुर्मा जी बुलाते हैं और पूर्व राष्ट्रपति जी राम नाथ कोविंद जी को 'कोविड' बुलाते हैं। खरगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भू-माफिया बताते हैं, कहते हैं, ये हमारी जमीन और जंगल छीनने के लिए राष्ट्रपति बनी हैं। राहुल गांधी के इशारे पर रिमोट कंट्रोल वाले अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आदिवासी विरोधी, दलित विरोधी, महिला विरोधी और संविधान विरोधी बयान दे रहे हैं

10 बीएमसी ने मुंबई में कारनैक ब्रिज का नाम 'सिंदूर' रखा; सफल सैन्य अभियान के सम्मान में फैसला

11 प्रेस और सोशल मीडिया से दूर रहो, महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर राज ठाकरे का MNS नेताओं को फरमान

12 फास्टैग ने भर दी सरकार की झोली! टोल कलेक्शन में 19.6% का रिकॉर्ड इजाफा

13 रिटेल निवेशकों के शेयर बाजार में ₹1.06 लाख करोड़ डूबे, डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 10 में से 9 ट्रेडर घाटे में, सेबी ने नई रिपोर्ट जारी की

14 बिल गेट्स टॉप 10 अरबपतियों की सूची से बाहर, दौलत में आई बड़ी गिरावट

15 मौसम का हाल: हिमाचल के सात जिलों में बाढ़ का अलर्ट, बंगाल-महाराष्ट्र में जोरदार बारिश; कई बड़ी नदियां उफान पर

16 ट्रम्प भारत समेत BRICS देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाएंगे, कहा- डॉलर राजा है, इसे चुनौती देने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

............ भारत_समाचार पर  सुबह 07 बजे की बड़ी खबरें................... ➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज, सुबह 9.30 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे CM, सबसे पहले हनुमानगढ़ी,रामलला का करेंगे दर्शन पूजन , दर्शन पूजन के बाद रामपुर हलवारा गांव जाएंगे सीएम ,  त्रिवेणी वन सिटी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ का पौधरोपण ➡प्रयागराज-  मंत्री डॉ रामदास अठावले आज आएंगे प्रयागराज, आज दोपहर 2.10 बजे पहुंचेंगे बमरौली एयरपोर्ट, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक, सर्किट हाउस में 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, शाम 5.30 बजे प्रयागराज से वाराणसी होंगे रवाना ➡महराजगंज- किसानों से खाद में ओवररेटिंग का खुलासा, किसान बनकर निकले अधिकारी, मचा हड़कंप, स्टिंग ऑपरेशन करने बाइक से निकले SDM , 1350 की डीएपी 1700 में बेच रहा था दुकानदार, एसडीएम नवीन कुमार ने 3 दुकानों को किया सील,नौतनवां तहसील क्षेत्र के गणेशपुर,  रामगढ़वा में छापा ➡मुरादाबाद- नदी में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, बच्चियों की उम्र 8,9 और 10 साल, सभी बच्चियां खेत में घास लेने गई थी, नदी में ज्यादा पानी होने के चलते डूबी , भगतपुर थानाक्षेत्र के ग्राम ढीरिया दान की घटना ➡वाराणसी- IIT BHU के हॉस्टल में छात्रों के प्राइवेट वीडियो बने, हॉस्टल में रहने वाला छात्र रंगे हाथ पकड़ा गया, आरोपी छात्र के मोबाइल में दर्जनों वीडियो मिले, छात्रों ने IIT BHU प्रशासन को दी जानकारी, थाने पहुंचे, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस टीम , जनपद के IIT BHU का है पूरा मामला ➡संभल-जुलूस-ए-मेहंदी में हुई जमकर मारपीट, बुजुर्ग महिला सहित दस लोग घायल, पुलिस के सामने पीटने का आरोप, घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल, थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र की घटना ➡वाराणसी- आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पत्थरबाजी में युवक और युवती घायल, पुलिस ने कई लोगों को पकड़ा, पूछताछ जारी, घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती, मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कबीर मठ की घटना ➡संतकबीरनगर- शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू ,कई घंटे बिजली सप्लाई रही बाधित ,शहर कोतवाली क्षेत्र के बेलवनिया का मामला ➡संतकबीरनगर-शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू , कई घंटे बिजली सप्लाई रही बाधित , शहर कोतवाली क्षेत्र के बेलवनिया का मामला ➡बाराबंकी- वृक्षारोपण अभियान में शामिल होंगी राज्यपाल, आज किया जाएगा वृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम,अभियान में शामिल होंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, एक पेड़ मां के नाम की मुहिम में शामिल होंगी राज्यपाल ➡दिल्ली-केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का हिमाचल प्रदेश दौरा आज, हिमाचल के प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा , सुबह 11.30 बजे पंगलियूर का दौरा करेंगे जेपी नड्डा, दोपहर 01.30 बजे थुनाग क्षेत्र का दौरा करेंगे नड्डा ➡हापुड़ - गृह क्लेश में युवक ने लगाई फांसी , घर के कमरे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी से विवाद के चलते राजन ने फांसी लगाई, पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिय, पिलखुवा कोतवाली के मोहल्ला अशोक नगर का मामला

........... जल विभाग की लापरवाही से हर घर नल योजना हो रही है प्लॉप ड्रामड गंज जल विभाग के घोर लापरवाही के कारण हर घर नल योजना पर पानी फिर रहा है बाजार में किसी रोड पर पानी आ रहा है तो किसी रोड पर बिल्कुल बंद है वह भी नियमित नहीं है देवघाट रोड पर पूरी तरह घरों के सामने लगे नल किसी भी उपयोग में नहीं है प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क बनते समय विभागीय लापरवाही के कारण पानी की पाइप सड़क में दब गई है इस समस्या की ओर विभाग संबंधित विभाग पूरी तरह भूल चुकी है इसके अतिरिक्त बाजार से बैरियर जाने वाले सड़क पर वही हाल है बाजार में अभी तक नियमित रूप से सुचारू रूप से किसी रोड पर पानी आ रहा है किसी रोड पर नहीं आ रहा है वह भी नियमित नहीं है किसी दिन आता है किसी दिन नहीं आता है सरकार अपनी तरफ से जन कल्याणकारी योजनाएं लागू करती हैं लेकिन लोकशाही की घोर लापरवाही के कारण जनता को इसका फायदा नहीं मिल रहा है इसके कारण आम जनता में विभागीय कर्मचारियों एवं ठेकेदारों के गैर जिम्मेदारी के कारण जन आक्रोश बढ़ रहा है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.