#यूपी में आज लगेंगे रिकॉर्ड 37 करोड़ पौधे, 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' अभियान की शुरुआत..
लखनऊ/अयोध्या/आजमगढ़:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज पर्यावरण की दिशा में एक नया रिकॉर्ड बनाएगा। 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' थीम के तहत आज पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी खुद अयोध्या और आजमगढ़ में पौधारोपण कर इस ऐतिहासिक अभियान की शुरुआत करेंगे।
इस अभियान में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (बाराबंकी), डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (मेरठ), कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक (लखनऊ) सहित सभी मंत्रीगण अपने-अपने नामित जिलों में पौधे लगाएंगे।
यह कार्यक्रम न सिर्फ पर्यावरण जागरूकता का प्रतीक है, बल्कि उत्तर प्रदेश को हरा-भरा बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
......... सांड ने ले ली यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर की जान
............ चादर और फादर " अर्थात इस्लामिक आतंक एवं जिहाद क्रिश्चियन कन्वर्जन के द्वारा सत्ता पर कब्जा के चंगुल से अपने बच्चों को बचाइए अपने अगल-बगल के सनातनियों को बचाइए और सजग आंखों से समाज पर नजर रखिए आप साधन संपन्न, बुद्धिजीवी हैं और बगल का कोई आपका साधनहीन सनातनी अगर आपके समाज से अलग होकर विधर्मीयों के समाज से जुड़ रहा है तो उससे आपका बहुत लेना देना आपके बच्चों का गर्दन सुरक्षित रहे इसके लिए उसका सनातन में बने रहना उस हिंदू बेटा एवं बेटी का भी जरूरी है वरना अफगानिस्तान पाकिस्तान यूं ही नहीं बन गए ऐसे ही कठिनाइयों से धर्मांतरण के कारण राष्ट्रातंरण होता है हमें अपने को बचाना अपनी बहनों को बचाना अपनी बेटियों को " लव जिहाद " से तथा अपने युवाओं को " ड्रग्स जिहाद " से बचाना ही होगा आपके चिंतन में लाने और मिलजुल कर सामूहिक प्रयास समाज की चेतना को एक नई दिशा देंगे अपने साधन एवं बौद्धिकता का प्रयोग राष्ट्रहित में सनातन हित में करने की यथासंभव चेष्टा करेंगे सादर अनुरोध के साथ हृदय से धन्यवाद् विदित नारायण गुप्त संत्सग प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद् काशी महानगर
........... आप सभी मित्रों से विनम्र निवेदन है यह पोस्ट ज्यादा से ज्यादा शेयर करें नाम शापिरा मिश्रा पिता का नाम प्रेम चंद मिश्रा बेली प्रयागराज के पास से गुम है।। मोबाइल नंबर 8354857674 8004018374 आपका एक शेयर इस बिटिया को अपने परिवार से मिला सकता है।। अपनी बिटिया समझ कर शेयर पोस्ट जरूर करें
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.