News Express

यूपी में एसीएमओ की मौत के 10 साल बाद सरकारी आवास से बरामद हुए ₹22 लाख...

यूपी में एसीएमओ की मौत के 10 साल बाद सरकारी आवास से बरामद हुए ₹22 लाख...

अंबेडकरनगर, उत्तर प्रदेश:
10 साल से बंद पड़े सरकारी आवास में पुराने 500 और 1000 के नोटों में ₹22 लाख से अधिक की राशि बरामद।

बरामदगी स्थल: पूर्व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (ACMO) डॉ. ब्रह्मनारायण तिवारी का बंद सरकारी आवास, 29 जनवरी 2014 को हुई थी ACMO की मौत, आवास 10 वर्षों से नहीं खोला गया था, अब मरम्मत के लिए खोला गया तो बिस्तर के नीचे पुराने नोटों की गड्डियां मिलीं।

............. ब्रेकिंग न्यूज़ मीरजापुर मीरजापुर में पीएसी जवानों की बर्बरता का वीडियो सामने आया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा में ओवरटेक के विवाद में पीएसी जवानों ने दो बाइक सवार युवकों की सड़क पर बेरहमी से पिटाई की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीएसी जवान युवकों को लात-घूंसों से पीट रहे हैं, जबकि आसपास लोग तमाशबीन बने रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की बर्बरता कानून की आत्मा के खिलाफ है और पुलिस के प्रति विश्वास को कमजोर करती है। लोगों में आक्रोश व्याप्त है और वे पुलिस के बर्ताव पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जनता मांग कर रही है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह घटना मीरजापुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है और लोगों को चिंतित कर रही है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और दोषी कर्मियों को क्या सजा मिलती है।

............. उत्तर प्रदेश 5000 स्कूलों के मर्जर के खिलाफ दायर याचिका खारिज हाईकोर्ट ने योगी सरकार के फैसले को सही ठहराया, कहा- यह बच्चों के हित में।

................. दिल्ली- RSS की बैठक में तीन बिन्दु पर चर्चा हुई, संघ के कार्य विस्तार के लिए चर्चा हुई शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा, हर मंडल हर बस्ती में हिन्दू सम्मेलन होगा शहर की एक बस्ती और 4 से 5 मंडल शामिल होंगे, मणिपुर में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी 8812 शिक्षार्थियों ने संघ के शिक्षक वर्ग में भाग लिया, घर घर संपर्क अभियान भी करेंगे, हर परिवार के जीवन की रक्षा होना जरूरी हैं .................. प्राथमिक विद्यालय के रसोई घर का ताला तोड़कर, गैस सिलेंडर, चूल्हा बर्तन सहित राशन उड़ाये चोर। मीरजापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर अड़तीस गांव के प्राथमिक विद्यालय में , एक हफ्ते में दो बार चोरी को अंजाम दे चुके ,बेखौफ चोर खुले आम घुम रहे हैं । पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। प्राथमिक विद्यालय रामपुर अड़तीस की प्रधानाध्यापक आशा सिंह ,सोमवार के दोपहर थाने में पहुंच कर तहरीर देकर बताया कि जब सोमवार को सुबह विद्यालय पहुंची तो, रसोईयां ने बताया ,विद्यालय के रसोई घर का ताला टूटा हुआ है। पहुंचकर देखा तो, रसोई घर से एक भरा हुआ गैस सिलेंडर, चूल्हा, बर्तन,एक बोरी चावल के साथ आटा , अन्य भोजन सामग्री गायब था। उन्होंने बताया विगत एक हफ्ते पहले भी विद्यालय के रसोई घर को, चोरों ने निशाना बनाकर हजारों रूपए के एमडीएम का राशन उठा ले गए थे। थाने पर तहरीर दी गई थी। पुलिस खुलासा नहीं कर पाई। चोर विद्यालय को बार -बार निशाना बनाकर हजारों रूपए का एमडीएम सामाग्री उड़ा ले जा रहे हैं। पुलिस क्या कर रही है। चोरों पर शिकंजा कसा जाय । गौरतलब हो कि राजगढ़ में चारों के हौंसले बुलंद हैं। आये दिन क्षेत्र में चोरी को अंजाम दे रहे हैं। बेखौफ चोर विगत एक हफ्ते रैकरी गांव के भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा । मंदिर की घंटा, त्रिशुल दान पेटी,को उड़ा ले गए थे। सरसों गांव में देर रात घरों में घुसकर सोई हुई महिलाओं के कान टप, मंगलसूत्र , मोबाइल चोरी कर लिए थे।इस संबंध में राजगढ़ थाना अध्यक्ष रणविजय ने बताया कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.