लखनऊ-
CM योगी आदित्यनाथ कल महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह जी की माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने बिजनौर जाएँगे,
आज सुबह DCM केशव प्रसाद मौर्य,DCM ब्रजेश पाठक , प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अंतिम संस्कार में शामिल हुए !!
**
दिल्ली -
RSS पदाधिकारियों की बैठक आज संपन्न - सूत्रों के अनुसार संघ शताब्दी वर्ष के कारण सब कुछ यथावत है !!
............ PM मोदी ने ब्रिक्स - ब्राज़ील 2025 में सहभागिता की- PM ने शांति और सुरक्षा तथा वैश्विक शासन में सुधार विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित किया- PM ने जोर देते हुए कहा कि ग्लोबल साउथ की आवाज पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है !!
............. केशव भी खुश..!! प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने चुनावी हलफनामों में फर्जी शैक्षिक योग्यता प्रस्तुत करने और पेट्रोल पंप डीलरशिप हासिल करने के आरोपों पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है।
.............. - इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने यूपी सरकार की स्कूल मर्जर नीति को वैध ठहराते हुए बड़ा फैसला सुनाया है। - सीतापुर के 51 छात्रों द्वारा दायर याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है, -सरकार के पक्ष में फैसला देते हुए 5,000 स्कूलों के मर्जर को हरी झंडी मिल गई है। -याचिकाकर्ता छात्रों ने स्कूल मर्जर नीति को चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट ने कहा, सरकार की मंशा सही है, नीति में कोई दोष नहीं। #अब उत्तर प्रदेश में 5,000 प्राइमरी और जूनियर स्कूलों का होगा विलय...
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.