News Express

मोहर्रम के मद्देनजर रूट मार्च कर सुरक्षा का कराया अहसास 

मोहर्रम के मद्देनजर रूट मार्च कर सुरक्षा का कराया अहसास 

ड्रमंडगंज।
मोहर्रम पर्व के मद्देनजर शनिवार शाम को प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने पुलिसकर्मियों संग रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार, महेशपुर,बबुरा खुर्द,रतेह चौराहा पर पुलिस ने रूट मार्च किया। प्रभारी निरीक्षक अरविन्द सरोज ने बताया कि मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों संग रूट मार्च किया गया है। अफवाह और अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, मनसुख यादव,हेड कांस्टेबल संजय यादव, मूल चंद वर्मा,कांस्टेबल अंबुज राय,अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

................... मृतक 48 वर्षीय जैसराम बिंद निवासी आनंदीपुर ................ ................ अहरौरा। आज थाना क्षेत्र के आनंदीपुर पहाड़ी पर अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने की सूचना प्राप्त हो रही है । शव कुछ पुराना लग रहा है।

.................. अमेरिका में मामला दिलचस्प हुआ - एलन मस्क ने नई राजनैतिक पार्टी बनाई , नाम-अमेरिका पार्टी !!

................. PM मोदी विदेश दौरा अपडेट- PM मोदी ब्राजील के रियो पहुँच चुके हैं ,भारतीय समुदाय के लोगों ने PM का स्वागत किया ,PM ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होंगे !! ** लखनऊ- CM योगी आज ग्राम प्रधान,ब्लॉक प्रमुखों ,जिला पंचायत अध्यक्षों,जिला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ वीसी के ज़रिए बैठक करेंगे !! CM आज सांसदों और विधायकों के साथ भी वीसी के ज़रिए बैठक करेंगे !! ** गुजरात - HM अमित शाह आज सहकारिता मंत्रालय की स्थापना 4 वर्ष पूर्ण होने पर आनंद में अमूल ,NDDB के कार्यों का लोकार्पण करेंगे !! ** लखनऊ- सलीम रुस्तम गैंग का सोहराब पैरोल से वापस तिहाड़ जेल नहीं पहुँचा,फरार,दिल्ली पुलिस, UPSTF जाँच में जुटी !! ** लखनऊ- मोहर्रम के मद्देनजर प्रदेश में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम,सभी जिलों में पुलिस,PAC अलर्ट !! ** हिमाचल प्रदेश- तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा आज अपना नब्बेवाँ जन्मदिन मना रहें हैं , PM मोदी ने दी बधाई !!

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.