मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः02.07.2025
थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद शिवलिंग व 01 अदद त्रिशूल बरामद —
थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 30.06.2025 को वादी अरविन्द राणा पुत्र गनपति सिंह निवासी ग्राम रैकरी थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध ग्राम रैकरी स्थित रिख बाबा प्राचीन शिव मंदिर से शिवलिंग व त्रिशूल चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0- 112/2025 धारा 303(2), 324(4) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा चोरी के सामानों की बरामदगी कराये जाने हेतु थानाध्यक्ष राजगढ़ को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना राजगढ़ पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में दिनांकः01.07.2025 को उपनिरीक्षक सुरेश सिंह यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के सुचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोड़थरा तिराहा के पास से प्रकाश में आये एक अभियुक्त चन्दन कुमार पुत्र रमेश गौड़ निवासी गोडथरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी गयी 01 अदद शिवलिंग व 01 अदद त्रिशूल बरामद बरामद किया गया । थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
चन्दन कुमार पुत्र रमेश गौड़ निवासी गोडथरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर,उम्र करीब-26 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0- 112/2025 धारा 303(2), 324(4),317(2) बीएनएस थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —
गोड़थरा तिराहा के पास से, दिनांकः01.07.2025 को समय 20.30 बजे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
उप-निरीक्षक सुरेश सिंह यादव व रमेश प्रसाद पाण्डेय थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।
मुख्य आरक्षी मनोज यादव, मनीष सिंह, रणजीत सिंह थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।
,,,,,,,,,,,, BIG Breaking दक्षिण भारत के फायरब्रांड हिन्दू नेता राजा सिंह ने बीजेपी से दिया इस्तीफा..!! बीजेपी छोड़ने के बाद राजा सिंह ने साफ़ साफ़ कहा-- पार्टी के कुछ लोग BJP को गर्त में ले जाने का कार्य कर रहे- वो मुझसे देखा नहीं जा रहा मेरी विधायकी भी सस्पेंड कर दे तो में खुश हु में एक हिन्दू नेता हूँ - धर्म का प्रचार करना मेरा काम है
.................. लखनऊ गोमतीनगर में 1 लाख के इनामी बदमाश से मुठभेड़ लखीमपुर खीरी का रहने वाला कुख्यात लुटेरे अनुभव शुक्ला ने पुलिस टीम पर की फायरिंग .गोमतीनगर के ग्वारी गांव के पास हुई मुठभेड़ अनुभव शुक्ला पर दर्ज हैं 30 से ज्यादा संगीन आपराधिक मुकदमे
............... बिग ब्रेकिंग मिर्जापुर शादी का झांसा देकर आरोपी ने किया युवती से दुष्कर्म, पीड़ित का आरोप शादी का झांसा देकर आरोपी युवक ने कई बार किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर निजी अस्पताल में ले जाकर कराया गर्भपात, पीड़ित ने की शादी की बात तो आरोपी सुनील चतुर्वेदी ने दी घर को बम से उड़ाने की दी धमकी, पीड़ित के अनुसार पूर्व में की शिकायत पर थाने में मुआवजा देकर कराया सुलह समझौता, आरोपी ने समझौते में दिया पैसा भी बाद में लिया वापस,पीड़ित का आरोप आरोपी युवक द्वारा लगातार दी जा धमकी, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार,कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.