News Express

विंध्याचल थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह की दबंग कार्यवाही: अपराधियों में मचा हड़कंप

विंध्याचल 

विंध्याचल थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह की दबंग कार्यवाही: अपराधियों में मचा हड़कंप

विंध्याचल। नवागत थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह ने कार्यभार संभालते ही यह साफ कर दिया है कि विंध्याचल थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कार्य अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका कड़ा रुख और त्वरित कार्रवाई दर्शाता है कि अपराध और अवैध गतिविधियों पर अब लगाम कसने का समय आ गया है।

बीती रात विंध्याचल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जुए के अड्डे पर छापा मारा और मौके से करीब 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने वहां से लगभग 65,000 रुपये नगद और आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल भी जब्त की।

यह कार्रवाई स्वयं थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह के नेतृत्व में की गई, जो उनके सक्रिय और जनहितकारी रवैये को दर्शाता है। इस सख्त रुख के चलते अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और आम नागरिकों में राहत की भावना है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि “बहुत दिनों बाद विंध्याचल को एक ईमानदार और एक्शन लेने वाला थानाध्यक्ष मिला है।”

थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह की यह कार्यशैली क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

........... आशा कार्यकर्ताओं ने मानदेय को लेकर किया धरना प्रदर्शन। राजगढ़ मीरजापुर राजगढ़ सीएचसी परिसर में सोमवार के सुबह 11 बजे के लगभग आशा कार्यकर्ताओं ने परिसर में पहुंचकर मानदेय को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्षन शुरू किया। आशा कार्यकर्ताओं के प्रदेश महामंत्री हेमलता के नेतृत्व में ये धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। आशा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वर्ष 2024 के मार्च व दिसंबर के उनके मानदेय का घोटाला करके नहीं दिया गया। साथ ही वर्ष 2025 के मार्च-अप्रैल का मानदेय नहीं मिला। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सीएचसी राजगढ़ के अधिक्षक पवन कुमार कश्यप पर शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग लाल कार्ड बनाने, टीका करण करने और घर - घर जाकर आयोडीन की गोलियां वितरण करने व अन्य महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। लेकिन इसका मेहनताना नहीं मिलता है। जिससे हम लोगों के सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। आशा कार्यकर्ताओं के प्रदेश महामंत्री हेमलता ने कहा कार्यकर्ताओं के मानदेय जल्द से जल्द दिया जाय और मानदेय में हुए घोटाले को उजागिर किया। दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिया जाय । आशा कार्यकर्ताओं के मेहनत अनुसार ,मानदेय और बढ़ाकर मिलना चाहिए। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आंदोलन को तेज करेंगे। धरने पर हेमलता धीरेन्द्र सिंह, निति सिंह, उर्मिला, अमरावती,पार्वती देवी सैकड़ों आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं

News Image

............. मीरजापुर पुलिस —प्रेस नोट— दिनांकः30.06.2025 अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 04 पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा दी गई विदाई — आज दिनांकः 30.06.2025 को “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन मीरजापुर स्थित सभागार कक्ष में पुलिस विभाग में निरन्तर सेवा प्रदान करते हुए अपनी अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 04 पुलिस कर्मियों को विदाई दी गयी । सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मी 1. उप निरीक्षक ना0पु0 रामचीज तिवारी, 2. उप निरीक्षक ना0पु0 शिवजी यादव, 3. उप निरीक्षक ना0पु0 अनिल कुमार सिंह व 4. आरक्षी ना0पु0 विजय शंकर सिंह को विदाई समारोह में पुष्प माला पहनाकर, अंग वस्त्र, छाता व मोमेंटो भेंट करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके सुखद, सफल एवं आनन्दमय भावी जीवन की कामना की गई ।

................ ब्रेकिंग न्यूज़ गैपुरा बरईबरी के पास हुआ एक्सीडेंट ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर श्रद्धालु की मौत मौके पर गैपुरा चौकी इंचार्ज आनंद शंकर सिंह मौजूद घटनास्थल पर चौकी इंचार्ज पहुंचकर घायल को पहुंचाया सरोई अस्पताल जहां पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.