News Express

बेलन बरौधा से लेकर ड्रमडगंज के  बीच में लगभग बिस हॉस्पिटल अवैध तरीके से संचालित  हो रही है जिसमें मरीज को गुमराह करके लिया जाता है मोटी रकम

बेलन बरौधा से लेकर ड्रमडगंज के  बीच में लगभग बिस हॉस्पिटल अवैध तरीके से संचालित  हो रही है जिसमें मरीज को गुमराह करके लिया जाता है मोटी रकम

झोलाछाप डॉक्टर बना रखे हैं बड़ी-बड़ी हॉस्पिटल किसी भी अस्पताल के प्रबंधक के पास नहीं है बैध डिग्री

मीरजापुर / हलिया 

लालगंज थाना क्षेत्र के बेलन बरौधा से लेकर ड्रमडगंज के बिच मे  लगभग 20 हॉस्पिटल अवैध ढंग से संचालित है जिस हॉस्पिटल के प्रबंधक के पास बैध कोई डिग्री नहीं है?
 ना तो इस समय उनके पास कोई रजिस्ट्रेशन ?
 सिर्फ छोला छाप डॉक्टर अपने हॉस्पिटल का बड़ा-बड़ा बोर्ड लगाकर मनमानी बिल बनाकर करते हैं मरीजों का शोषण कई एक बार झोलाछाप डॉक्टर के शिकायत के बाद भी नहीं हुई झोलाछाप डॉक्टरो के ऊपर कोई ठोस कारवाई क्षेत्र के तमाम हॉस्पिटल में जबरदस्ती मरीजों को किया जाता है एडमिट जब अंतिम स्टेट पर पहुंच जाते हैं मरीज तो उनको दिया जाता है जवाब, अस्पताल के प्रबंधकों के द्वारा एक किसी भी सरकारी डॉक्टर को सर्जन बताकर मरीजों को करते हैं गुमराह लेते हैं बड़े-बड़े ऑपरेशन का ठिका और करवाते हैं फर्जी ऑपरेशन तमाम अवैध ढंग से भी करते हैं  कार्य ऐसे में  ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान लालगंज से लेकर ड्रमडगंज के तरफ दिलाना चाहते हैं कि जहां पर झोलाछाप डॉक्टर मनमानी वसूल है मरीजों से पैसा और नहीं बचा पा रहे है मरीजों का जान किसी को इन्फेक्शन तो किसी को बड़ा रोग का करना पड़ रहा है सामना।

News Image

................ लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना , एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या किया..!! चौक थाना क्षेत्र के अशरफाबाद में कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी ने खौफनाक कदम उठाया। व्यापारी, उसकी पत्नी सुचिता रस्तोगी और नाबालिग बेटी ने सामूहिक आत्महत्या कर लिया. घर से मिले सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और भारी लोन का किया गया ज़िक्र है।

News Image

......... मिर्जापुर - चुनादरी में दो सैलानी डूबे तलाश जारी, वाराणसी शक्ति नगर मार्ग के पास लखनिया दरी में चार दोस्तों के साथ घूमने आए थे,चुनादरी में चारों नहाने चलें गए नहाते समय 2 युवक डूब गए और 2 साथी बच गए दोनों साथियों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंच कर तलाश में जुटी,कल रात होने कि वजह से शव नहीं मिल पाया आज़ फिर पुलिस गोताखोर कि मदद से तलाश जारी रखेगी,अब तक उस चुनादरी में कई मौतें हो चुकी है, एक तरह से मौत का चुनादरी हो चुका है फिर भी सैलानी कैसे पहुंच जाते हैं जंगल के रास्ते। फिलहाल पुलिस कि लापरवाही के चलते सैलानियों कि मौतें हो रही हैं। पुलिस सैलानियों को रोकने में नाकाम रही।

............ ब्रेकिंग न्यूज़

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.