News Express

जल शक्ति मंत्र स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे मिर्जापुर मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन कीया

जल शक्ति मंत्र स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे मिर्जापुर मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन कीया

.......... राजगढ़ थाना क्षेत्र के लुसा गांव के पास न्यू शिखर ढाबा पर एक ट्रक ड्राइवर का लाश मिला है।

............... साइबर क्राइम थाना मीरजापुर पुलिस द्वारा आमजन को प्रलोभन देकर अवैध रुप से खाता खोलवाकर भिन्न-भिन्न तरीकें से प्रतिदिन लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, ऑनलाइन ठगी की घटना में प्रयुक्त लैपटाप, चेक बुक, एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सिम कार्ड बरामद मीरजापुर सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के निर्देशन में साइबर अपराध पर प्रभावी नियन्त्रण बनायें रखने हेतु NCRP COMPLAINTS कि जांच एवं साइबर थाना पर पंजीकृत अभियोग की विवेचना के क्रम में साइबर क्राइम थाना मीरजापुर को ऑनलाइन फ्राड की घटना कारित करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है । इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन ट्रैक कर, जनता के भोले-भाले लोगों को बहकाकर व कुछ पैसों का लालच देकर भिन्न-2 तरीकों से प्रतिदिन लाखों रुपये का ठगी कर आर्थिक अपराध करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए साइबर क्राइम थाना मीरजापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-21/2025 धारा 316(2),318(4),351(3),352 बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट से सम्बन्धित एक शातिर अभियुक्त सत्यम पाठक पुत्र विनोद पाठक निवासी कम्हारी कोटवा थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । यह संगठित गैंग देशभर में अलग-2 प्रान्तों में रहकर अपनी ब्रांच आफिसों के माध्यम से प्रतिदिन लाखों रूपये के साइबर फ्राड की घटना को अन्जाम दे रहे हैं जिसमें आमजन अज्ञानता वश एवं लालच में पड़ कर इनका शिकार बन रहें हैं । संगठित गैंग के अन्य अभियुक्तों की तलाश/गिरफ्तारी हेतु टीमें प्रयासरत् है । अपराध करने का तरीका गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा भोली-भाली जनता को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लालच देकर तथा आम जनमानस को गुमराह करके उनकों कुछ पैसें की लालच देकर भिन्न-2 बैंकों में खाता खुलवाकर अपने गैंग के अन्य सदस्यों को उपलब्ध कराकर उन खातों में साइबर फ्राड का पैसा मंगवाकर साइबर अपराध कारित करते है तथा फ्राड के पैसे से भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त सत्यम पाठक पुत्र विनोद पाठक निवासी कम्हारी कोटवा थाना पड़री जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-24 वर्ष । विवरण बरामदगी 01 अदद लैपटाप TUF gaming, 02 अदद चेक बुक, 03 अदद एटीएम कार्ड, 08 अदद पासबुक, 02 अदद आधार कार्ड, 02 अदद पैन कार्ड, 18 अदद पासपोर्ट साइज फोटो, 02 अदद सिम कार्ड, 04 अदद सिम लिफाफा । पंजीकृत अभियोग — मु0अ0सं0-21/2025 धारा 316(2),318(4),351(3),352 बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट, साइबर क्राइम थाना मीरजापुर । गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय — पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से, दिनांकः28.06.2025 समय 16.10 बजे । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम निरीक्षक रामअधार यादव प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना मीरजापुर । निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार व उप-निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव, साइबर क्राइम थाना मीरजापुर । मुख्य आरक्षी देवानन्द सिंह व संतोष कुमार, आरक्षी सोनू कुमार व प्रभाकर, साइबर क्राइम थाना मीरजापुर ।

............... 16 जुलाई से शुरू होगा मतदाता सूची में संशोधन का काम, मई-जून में हो सकते हैं त्रिस्तरीय चुनाव देश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, राज्य निर्वाचन आयोग 16 जुलाई से मतदाता सूची संशोधित करने का प्रदेशव्यापी अभियान प्रारंभ कर सकता है। हालांकि, इस बारे में अभी तक आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। यूपी में पंचायत चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होंगे। इसके मद्देनजर पंचायतीराज विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग ने परिसीमन, आरक्षण और मतदाता सूची को लेकर अपना काम शुरू कर दिया है। सोमवार तक ग्राम पंचायतवार जनसंख्या के निर्धारण का काम पूरा हो जाएगा। नए नगर निकाय बने या पुराने निकायों की सीमा विस्तार के चलते जो ग्राम पंचायतें प्रभावित हुई हैं, उन ग्राम पंचायतों और संबंधित क्षेत्र पंचायतों व जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) की प्रस्तावित सूची का प्रकाशन 1 जुलाई से 3 जुलाई के मध्य होगा। प्रस्तावित वार्डों पर 4 जुलाई से 8 जुलाई तक आपत्तियां ली जाएंगी और 9 जुलाई से 11 जुलाई के बीच इनका निस्तारण किया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच होगा। उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, परिसीमन की यह प्रक्रिया पूरी होते ही राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूची को अपडेट किए जाने का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर देगा। इसके तहत मतदाता सूची में नाम जुड़वाए या हटवाए जा सकते हैं। प्रस्तावित संशोधनों पर आपत्तियां भी आमंत्रित की जाएंगी। इसके लिए आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ---------------- ----------------- बकहर नाले से भटक कर गांव की पोखरी में पहुंचा मगरमच्छ का बच्चा। राजगढ़ थाना भरूंहा गांव में एक व्यक्ति के निजी पोखरी में भटक कर एक तीन फीट का मगरमच्छ आ गया ।जिसे पकड़ने गया एक व्यक्ति के अंगुली में काट लिया । ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने उसे पड़कर पंचशील की दरी में छोड़ दिया। उक्त गांव निवासी गोपाल पुत्र फूलचंद अपने घर के पास एक निजी पोखरी खुदवा रखा है। जिसमें शनिवार की रात्रि बखर नाले से भटक कर एक चार फीट का मगरमच्छ का बच्चा उसमें आ गया। सुबह गोपाल ने जब मगरमच्छ को देखा तो उसने गांव में इसकी सूचना दी साथ ही ग्राम प्रधान ने जंगल विभाग को सूचित किया मौके पर पहुंची टीम के साथ गोपाल भी उसे पड़वा रहे थे उसी दरमियान मगरमच्छ के बच्चे ने गोपाल के अंगुली में काट लिया फिर भी लोगों ने उसे पकड़ कर बांध दिया और मां विभाग की टीम उसे लेकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए चली गई। मगरमच्छ द्वारा अंगुली में काटे जाने पर गोपाल ने राजगढ़ अस्पताल में जाकर अपना इलाज कराया और घर आ गए। इस संबंध में बन रेंज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि कहीं से भटक कर मगरमच्छ का बच्चा आ गया था जिसे सफलतापूर्वक पड़कर पंचशील की दरी में छोड़ दिया गया।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.