News Express

सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”  दिनांकः18.06.2023 1.थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”  दिनांकः18.06.2023 1.थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —

सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”
 दिनांकः18.06.2023
1.थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
                     पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः18.06.2023 को उ0नि0 देवानन्द मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी राधे पुत्र शिवनाथ निवासी मझारी थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
मलाल पुत्र खुरधन निवासी अघवा



                  पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटनाओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0कटरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोगों में साक्ष्य संकलन एवं विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः18.06.2023 को उ0नि0 रामबहादुर राय चौकी प्रभारी बरौधा कचार थाना को0कटरा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से मु0अ0सं0-124/2023 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अमन बिन्द पुत्र कैलाशनाथ बिन्द निवासी पीलीकोठी सेंट मैरी स्कूल के पीछे थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर तथा मु0अ0सं0-125/2023 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त चन्दन बिन्द पुत्र कैलाश, साजन बिन्द पुत्र छन्नूलाल बिन्द व सचऊ बिन्द पुत्र सेवालाल बिन्द निवासीगण पीलीकोठी बरौंधा कचार थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

 

2.थाना पड़री पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —                      पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः18.06.2023 को उ0नि0 विजय कुमार सरोज व उ0नि0 त्रिवेणी राम मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1.पप्पू पुत्र पग्गल, 2. राजेश पुत्र डाक्टर निवासीगण भरपुरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर, 3.श्यार थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

3.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी व मारपीट करने के अभियोग से सम्बन्धित 04 अभियुक्त गिरफ्तार —                     थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः16.06.2023 को थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक महिला(प्रथम पक्ष) द्वारा लिखित तहरीर बावत की नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी, मारपीट व गाली गलौज करते हुए धमकी देने के सम्बन्ध में दी गयी, जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-124/2023 धारा 354क,323,504,506 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट बनाम अमन बिन्द आदि 03 नफर तथा थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक महिला(द्वितीय पक्ष) द्वारा लिखित तहरीर वादिनी के घर में घुसकर वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी व मारपीट करने के सम्बन्ध में दी गयी, जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-125/2023 धारा 354क,452,323 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट बनाम चन्दन बिन्द आदि 05 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 21 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है — थाना को0कटरा-02 थाना विन्ध्याचल-04 थाना को0देहात-01 थाना कछवां-05 थाना पड़री-03 थाना जिगना-01 थाना सन्तनगर-01 थाना मड़िहान-04

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.