रात-दिन विद्युत कटौती से जन- जीवन अस्त-व्यस्त
महिलाओं और बच्चों का जीवन सबसे अधिक प्रभावित
शिकायत के बाद भी विद्युत आपूर्ति में कोई सुधार नहीं
विद्युत विभाग के विरुद्ध सड़क पर उतरने की बन रही योजना
ड्रमंडगंज
बरौंधा पावर हाउस से ड्रमंडगंज बाजार में की जाने वाली अनियमित विद्युत आपूर्ति से इस तपती हुई धूप और भीषण गर्मी में जहां एक तरफ जनजीवन अस्त -व्यस्त है वहीं वहीं महिलाएं व बच्चे सबसे अधिक परेशान हैं। पिछले महीने से लो वोल्टेज की समस्या और दिन में बिल्कुल बिजली ना मिलना और रात में कभी रोस्टिंग के नाम पर कभी फाल्ट के नाम पर तो कभी किसी अन्य कारणों को दिखा करके पूरी रात में बार-बार बिजली कटना नियम बन चुका है। कभी-कभी तो रात 1:00 या 2:00 से ही बिजली काट दी जाती है और पूरी रात बिजली नहीं आती जिससे पूरी रात इस उमस भरी गर्मी में महिलाओं और को रात जागकर बिताना पड़ रहा है। विद्युत विभाग के कई कर्मचारियों और अधिकारियों से भी दूरभाष के माध्यम से बात किया गया लेकिन अभी तक इसका कोई निदान नहीं निकला गया ।ड्रमंडगंज बाजार के लिए न कोई रोस्टिंग है न कोई नियम है । विद्युत विभाग की मनमानी से जनता ऊब गई है। यदि 24 घंटे के अंदर इसका निदान नहीं निकाला गया तो जनता लोकतांत्रिक तरीके से सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। इसके लिए शनिवार शाम को देवहट के ग्राम प्रधान कौशलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी जिसमें पिंटू केशरी, गेंदालाल विंदू, लक्ष्मीचंद केशरी, अंकित गुप्ता,ओम चौरसिया, श्यामबाबू केशरी, चतुर्भुज केशरी, रामलाल सरोज,आशीष केशरी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.