ब्रेकिंग मिर्जापुर।
पिता के साथ कंपनी में कार्यरत कर्मचारी की बिगड़ी नियत,
10वीं में पढ़ाई करने वाली नाबालिग को होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म,
युवती का आरोप- स्कूल जाते वक्त रास्ते में रोककर गाली गलौज देते हुए रखवाई साइकिल,
होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म,
पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर
की कार्रवाई की मांग,
कछवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है मामला।
................. लखनऊ:-कैबिनेट बैठक में कई प्रस्ताव पास ✍️✍️✍️✍️ ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर कैबिनेट द्वारा अभिनन्दन प्रस्ताव को मंजूरी कृषि विभाग- उत्तरप्रदेश में सीड पार्क स्थापित करने को मंजूरी,यह सीड पार्क भारत रत्न पूर्व पीएम चौ.चरण सिंह जी के नाम पर होगा,लखनऊ में 130.63 एकड़ भूमि पर 251 करोड़ 70 लाख के व्यय से स्थापित होगा •नगर विकास विभाग:- ~अमृत योजना अंतर्गत निकायों के निकाय अंश को घटाने के प्रस्ताव को मंजूरी ~अमृत योजना 1 में 7 निकायों के 90 करोड़ धनराशि के निकाय अंश को माफ किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति •पशुधन व दुग्ध विकास विभाग:- ~उत्तरप्रदेश दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पाद प्रोत्साहन नीति 2022 में संशोधन को मंजूरी प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा,नई दुग्ध प्रसंस्करण यूनिट स्थापना में पूंजीगत अनुदान 35% किया जाएगा •औद्योगिक विकास विभाग:- ~मेसर्स RCCPL रायबरेली को सब्सिडी में सुधार करने के प्रस्ताव को मंजूरी ~जेके सीमेंट प्रयागराज 450.92 करोड़,मून बेवरेज लिमिटेड हापुड़ 469.61 करोड़,सिल्वर पल्प एंड पेपर मिल मुजफ्फरनगर 403.88 करोड़, ग्लोबल स्पिलट्स लिमिटेड लखीमपुर 399.74 करोड़, चांदपुर इंटरप्राइजेज 273.9 करोड़
.............. जौनपुर ब्रेकिंग न्यूज
...... जम्मू-कश्मीर के अवंतिपुरा में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। ऑपरेशन नदर के तहत अवंतीपोरा में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। मारे गए आतंकियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नज़ीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है। इनके कब्जे से तीन एके-सीरीज राइफलें, बारह मैगजीन, तीन ग्रेनेड और अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद हुई है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.