प्रेस नोट
मीरजापुर 15 मई 2025- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि उ०प्र०खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यकम के अन्तर्गत सिलाई एवं व्यूटी पार्लर के लिए सामान्य हेतु दो प्रशिक्षण कार्यकम (प्रत्येक बैच में 25 अभ्यर्थी), एवं अनुसूचित जाति हेतु तीन प्रशिक्षण कार्यकम (प्रत्येक बैच में 25 अभ्यर्थी) का आयोजन किया जाना है, जिसमे प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को प्रशिक्षण के समय रू0 250.00 प्रति दिन (कुल 15 दिन) प्रशिक्षुवृत्ति प्रदान किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यकम हेतु 18 से 45 वर्ष तक की आयु वर्ग के स्वरोजगार में इच्छुक पात्र अभ्यर्थी (एक परिवार से एक सदस्य) दिनांक 30.05.2025 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र विभाग के पोर्टल - https://upkvib.gov.in/ या https://khadi.mectoi.com/पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदको का चयन उनके द्वारा ऑनलाईन भरे गये स्कोर कार्ड के अनुसार किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में पथरहिया रोड स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते हैं।
आवेदन पत्र में लगने वाले प्रपत्र- आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड/परिवार रजिस्टर, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक इत्यादि
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.