राजगढ़ क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांवों में भोर में 5:00 बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक घोषित बिजली कटौती पानी के लिए मचा हाहाकार
राजगढ़ मीरजापुर/ राजगढ़ क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती होने से ग्राम लोग साथ-साथ पशु-पक्षी भी पानी के लिए हो रहे परेशान राजगढ़ क्षेत्र में सूखे तालाब। राजगढ़ क्षेत्र के राजगढ़ पावर हाउस से संचालित होने वाली
भवानीपुर फीडर, करौदा फीडर, राजगढ़ फीडर और खोराडीह फीडर पर संचालित होने वाली दिन में अघोषित कटौती से लोगों को गर्मी से जीना हुआ बुरा हाल। क्षेत्र के बाबू नंदन सिंह सत्येंद्र कुमार मनोज भारती सुभाष संदीप आशीष कुमार विनोद कुमार अनिल कुमार ने बताया कि सुबह 5:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक अघोषित बिजली कटौती से छोटे बच्चों के अलावा बुजुर्गों पशु पक्षियों और हर 2 वर्ग के लिए पानी ही एकमात्र सहारा है ।लेकिन बिजली कटौती से जीना मुहाल हो गया है। 44 डिग्री टेंपरेचर और भीषण गर्मी और दूसरी तरफ बिजली का ना रहना सब पर भारी पड़ रहा है आए दिन पानी के लिए राजगढ़ ब्लाक मुख्यालय पर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ राजगढ़ थाने में स्थिति गंभीर होती जा रही है पानी के लिए बिजी ना रहना पुलिसकर्मियों के लिए भी अब पानी खरीद कर पीने को मजबूर है। राजगढ़ थाना प्रभारी ने बिजली विभाग के एक्सियन ग्रामीण दीपक पटेल और राजगढ़ पावर हाउस के जेई पंचधारी सिंह से बात की तो बिजली देने का आश्वासन दिया। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा और रात्रि करें 7:00 बजे के आसपास बिजली आई लेकिन एक दर्जन से ज्यादा के बार ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। और शाम करीब 8:00 बजे के बाद बिजली दी जाती है उसके बाद रात्रि करीब 11:00 बजे बिजली कटेगी तो रात्रि 12:00 बिजली आएगी उसके बाद 5:00 बजे भोर में बिजी जब पटेगी तो पूरे दिन के लिए लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। इस संबंध में जब बिजली विभाग के ग्रामीण एक्सीयन दीपक पटेल से बात हुई थी उन्होंने कहा कि दिन में ओवरलोड होने से और ग्रामीण इलाकों में हवाएं चलने से कटौती हो रही है। यह तो एक बहाना है ग्रामीण इलाकों में हवाएं चलती हैं लेकिन जिला मुख्यालय में हवा नहीं चलती है। इस संबंध में जब राजगढ़ पावर हाउस के जेई पंचधारी सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि वह वह लोड से बिजली की कटौती की जा रही है क्या यहां के लोग बिजली का बिल नहीं जमा करते हैं केवल सिटी के लोग ही बिजली का बिल जमा करते हैं और उन्हें 24 घंटे बिजली की सप्लाई दी जा रही है लेकिन ग्रामीण इलाकों में ओवरलोड का बहाना बनाकर सुबह 5:00 बजे से लेकर रात की 8:00 बजे तक बिजली की कटौती की जा रही है।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.