News Express

संदिग्ध परिस्थिति में 90 वर्षीय वृद्धा महिला की मौत 

संदिग्ध परिस्थिति में 90 वर्षीय वृद्धा महिला की मौत 

मिर्जापुर। चील्ह, थाना क्षेत्र के चेकसारी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 90 वर्षीय बृद्धा की मौत। मंगलवार की सुबह चेकसारी गांव निवासी उमाशंकर अपने छत के ऊपर निर्माण कर रहा था कि विपक्षी राकेश कुमार वाद विवाद करते हुए मकान निर्माण करने से मना कर दिया। 10:00 संदिग्घ परिस्थितियों में उमाशंकर की माता झलरा देवी की मौत हो गई। शाम 5:00 बजे उमाशंकर अपनी माता झलरा देवी का शव लेकर थाने पहुंचा आरोप लगाने लगा कि राकेश कुमार के धक्का देने से मेरी माता की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने राकेश को थाने पर बुलवाया तो दोनों पक्षों में जमीन विवाद का मामला सामने आया घंटो पंचायत के बाद दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया। दोनों पक्ष सुलह समझौता लिखकर थाने में देने के बाद उमाशंकर अपनी माता का शव लेकर दाह संस्कार करने के लिए चला गया। थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों का जमीन संबंधी विवाद चल रहा था जो आपस में सुलह समझौता कर लिए।

............... मा0 सदस्य, राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश दिनांक 16 मई को जिला पंचायत में सुनेंगी महिला उत्पीड़न से सम्बंधित समस्याएं मीरजापुर - जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि मा0 सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती नीलम प्रभात की अध्यक्षता में दिनांक 16.05.2025 को समय पूर्वान्ह 10ः00 बजे से जिला पंचायत सभागार, मीरजापुर में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन होना है। उक्त जन सुनवाई कार्यक्रम में कोई भी महिला या बालिका, जो किसी प्रकार की हिंसा, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न या अन्य उत्पीड़न से पीड़ित हो या उन्हे किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है, तो वे महिला/बालिकायें आयोजित महिला जन सुनवाई कार्यक्रम में मा0सदस्य के समक्ष उपस्थिति होकर अपने प्रकरण का निस्तारण करा सकती है। अधिकारी जानकारी के लिये जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, मीरजापुर या वन स्टाप सेन्टर, मीरजापुर से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.