News Express

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भी ब्याज मुक्त लोन देने की तैयारी

लखनऊ

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भी ब्याज मुक्त लोन देने की तैयारी

18 से 40 वर्ष की आयु के शिक्षित युवाओ को  स्वरोजगार में मिलेगी मदत

योजना में प्रस्तावित संसोधन के बाद किया जाएगा लागू

योजना की लागत को चार गुना तक बढ़ाने की है योजना

इस योजना के ऋण को भी ब्याज मुक्त रखने की हो रही तैयारी

सीएम कार्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद लागू होगी योजना।

....... लखनऊ- CM योगी आज योगी,DCM ब्रजेश पाठक के साथ भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में आयोजित भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में शामिल हुए !! CM आज खाद्य सुरक्षा और नमामी गंगे,ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की समीक्षा करेंगे तथा लोकमाता अहिल्याबाई के जन्म त्रिशताब्दी के संबंध में आयोजित कार्यशाला में शामिल होंगे !! ** दिल्ली - जस्टिस BR गवई आज 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे,जस्टिस गवई का कार्यकाल छह महीने का होगा, राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित विशेष समारोह में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उन्हें शपथ दिलाएंगी !!

............. पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार ,UPSC के चेयरमैन बनाए गए !!

News Image

......... पाकिस्तान ने BSF जवान को लौटाया..!! BSF का जवान पूर्णम कुमार सकुशल भारत लौटे, पाकिस्तान ने BSF के जवान को अटारी बॉर्डर पर वापस सौंपा! वो 23 अप्रैल से पाकिस्तान की कस्टडी में थे, आज सुबह 10:30 बजे हुई वतन वापसी!

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.