News Express

पुलिस द्वारा पत्रकार का

पुलिस द्वारा पत्रकार का
 किया गया उत्पीड़न
ड्रामड ग॓ज
थाना हलिया क्षेत्र के क्षेत्रीय पत्रकार का स्थानीय थाना प्रभावी द्वारा उत्पीड़न किया गया पीड़ित पत्रकार वीडियो बनाकर अपनी पीड़ा को व्यक्त किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय पत्रकार गौरव श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है की थाना प्रभारी के मनमाफिक खबर नहीं लगने पर थाना प्रभारी पत्रकार को बेइज्जत करते हैं और बड़े-बड़े मामलों को दबाने में सफल थाना प्रभारी पत्रकारों का उत्पीड़न करते हैं पीड़ित पत्रकार ने प्रशासन के उच्च अधिकारियों से अपील किया है की उसके जान माल सम्मान की रक्षा किया जाए अगर मेरे साथ कोई भी अनहोनी हो तो उसके जिम्मेदार स्थानीय थाना प्रभारी होंगे

........... मीरजापुर पुलिस प्रेस नोट दिनांकः 12.05.2025 थाना को0कटरा पुलिस टीम द्वारा अवैध 659 अदद टेट्रा पैक व 42 अदद बोतल अंग्रेजी शराब तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन (स्विफ्ट डिजायर) के साथ 05 नफर अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार — “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माण/तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना को0कटरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 12.05.2025 को मुखबीर के सूचना के आधार थाना को0कटरा पुलिस टीम द्वारा थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत राबर्टगंज तिराहा के पास से 05 नफर अभियुक्तगण 1. मनीष कुमार पुत्र धर्मवीर राम निवासी रामकृष्ण नगर, पटना, बिहार, 2. अभय कुमार जाटव पुत्र लालू राम जाटव निवासी पूर्वी अशोक नगर, कंकड़बाग, पटना बिहार, 3. अमन कुमार पुत्र जितेन्द्र प्रसाद निवासी पूर्वी राम कृष्णनगर, पटना बिहार, 4. आकाश कुमार पुत्र राजनीति शाह निवासी मंसूरचक, मसुरचाक, बेगुसराय बिहार व 5. विकाश कुमार जायसावाल पुत्र सुरेश जायसवाल निवासी अहमलपुर थाना को0देहात मीरजापुर को पकड़ा गया । पुलिस टीम द्वारा मौके से स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या UP 63 AU 1969 की तलाशी ली गयी तो वाहन में रखे 05 ट्राली बैंग व 04 पिठ्ठू बैंग में रखी हुई अवैध 659 अदद टेट्रा पैंक (प्रत्येक 180 ML) व 42 अदद बोतल (प्रत्येक 750 ML) अंग्रेजी शराब बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-142/2025 धारा 60/63 अबकारी एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया । विवरण पूछताछ — पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि बिहार में मांग के अनुसार शराब को खरीद कर महगे दामों पर सप्लाई करते हैं । जिससे हम लोगो को अच्छा धन प्राप्त होता है जिसें आपस में बांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण — 1. मनीष कुमार पुत्र धर्मवीर राम निवासी रामकृष्ण नगर, पटना, बिहार, उम्र करीब-22 वर्ष । 2. अभय कुमार जाटव पुत्र लालू राम जाटव निवासी पूर्वी अशोक नगर, कंकड़बाग, पटना बिहार, उम्र करीब-27 वर्ष । 3. अमन कुमार पुत्र जितेन्द्र प्रसाद निवासी पूर्वी राम कृष्णनगर, पटना बिहार, उम्र करीब-27 वर्ष । 4. आकाश कुमार पुत्र राजनीति शाह निवासी मंसूरचक, मसुरचाक, बेगुसराय बिहार, उम्र करीब-27 वर्ष । 5. विकाश कुमार जायसावाल पुत्र सुरेश जायसवाल निवासी अहमलपुर थाना को0देहात मीरजापुर, उम्र करीब-35 वर्ष । बरामदगी विवरण — 659 अदद टेट्रा पैंक (प्रत्येक 180 ML) व 42 अदद बोतल (प्रत्येक 750 ML) अंग्रेजी शराब स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या UP 63 AU 1969 पंजीकृत अभियोग — मु0अ0सं0-142/2025 धारा 60/63 अबकारी एक्ट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर । आपराधिक इतिहास- 1. मु0अ0सं0-105/2023 धारा 13 जुआ एक्ट थाना को0देहात जनपद मीरजापुर – (विकास जायसवाल) 2. मु0अ0सं0-240/2024 धारा 60/63 आबकारी एक्ट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर – (आकाश कुमार) गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय — थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत राबर्टगंज तिराहा पास से, दिनांकः 12.05.2025 को समय 04.43 बजे । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम — प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह थाना को0कटरा मय पुलिस टीम जनपद मीरजापुर । उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उप निरीक्षक कृष्णकान्त त्रिपाठी, उपनिरीक्षक संजय सिंह मय पुलिस टीम ।

News Image

................ भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. 36 साल के व‍िराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. जहां भारत को 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. व‍िराट कोहली ने सीरीज के पहले मैच यानी पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा, लेकिन इसके बाद वो संघर्ष करते हुए दिखे थे. विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में हुआ था. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं उनका आख‍िरी टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ स‍िडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था. इस आख‍िरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए. विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा. सफ़ेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं.' कोहली ने आगे कहा, 'जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है - लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है. मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.'

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.