News Express

अहरौरा सोनपुर चकजाता सड़क पर तास्वी इंजीनियरिंग वर्क शॉप व माँ विंध्यवासिनी मशीनरी स्टोर में बीती रात चोरों ने बगल के शटर चाड़कर लाखो रुपये का सामान किया गया गायब।

अहरौरा सोनपुर चकजाता सड़क पर तास्वी इंजीनियरिंग वर्क शॉप व माँ विंध्यवासिनी मशीनरी स्टोर में बीती रात चोरों ने बगल के शटर चाड़कर लाखो रुपये का सामान किया गया गायब।

........... सोमवार, 12 मई 2025 के मुख्य समाचार

.................. लखनऊ UP में 2 राजस्व निरीक्षक नायब तहसीलदार बने उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद की कमिश्नर और सचिव IAS मनीषा त्रिघाटिया ने सत्येंद्र शुक्ला और नगीना सिंह को राजस्व निरीक्षक से पदोन्नति देते हुए नायब तहसीलदार बना दिया है. सत्येंद्र शुक्ला का तबादला कन्नौज से झांसी किया गया है. जबकि नगीना सिंह का तबादला जौनपुर से मिर्जापुर किया गया है।

News Image

.................. मीरजापुर: डग्गामार वाहन हादसा, दर्जन भर यात्री घायल, जिम्मेदारी किसकी? मीरजापुर के पटेहरा में एक बार फिर डग्गामार वाहन की लापरवाही ने कई जिंदगियों को खतरे में डाल दिया। सोमवार को पटेहरा-कोटवा संपर्क मार्ग पर चुनरी बांध के सामने एक डग्गामार वाहन (नंबर UP63K 9182) के पलटने से दर्जन भर यात्री घायल हो गए। इस हादसे में एक महिला सहित तीन पुरुषों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वाहन ददरी से मीरजापुर की ओर जा रहा था, जब यह अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हादसे का मंजर और राहगीरों की मदद हादसा इतना भयावह था कि वाहन के नीचे कई यात्री दब गए। स्थानीय राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को वाहन के नीचे से निकाला और प्राथमिक सहायता प्रदान की। मौके पर पहुंचे वाहन स्वामी ने अपने निजी वाहनों से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे ने एक बार फिर अवैध रूप से चलने वाले डग्गामार वाहनों की लापरवाही को उजागर किया है। डग्गामार वाहनों का कहर मीरजापुर में डग्गामार वाहनों की समस्या कोई नई नहीं है। ये वाहन न केवल ओवरलोडेड होते हैं,

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.