News Express

थाना विंध्याचल अष्टभुजा चौकी अंतर्गत देवरी पुल के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए

विंध्याचल 

थाना विंध्याचल अष्टभुजा चौकी अंतर्गत देवरी पुल के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, वाहन संख्या यूपी 70 जीडी 6865 और मोटर साइकिल वाहन संख्या यूपी 63 एक्स 5969 के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस दुर्घटना में दिलीप मौर्य पुत्र चंद्र वाली मौर्य निवासी राजापुर गोपालपुर और सूचित मौर्य पुत्र गुलाब चंद्र मौर्य निवासी महंत शिवाला, कटरा कोतवाली मीरजापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, मोटर साइकिल सवार बिंदु पुत्र अज्ञात निवासी चंद्रदीपा कटरा कोतवाली मीरजापुर की मौके पर ही मौत हो गई।

अष्टभुजा चौकी प्रभारी मोती यादव क्षेत्र भ्रमण पर थे, जब उन्हें घटना से की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी ।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है और आगे की जांच की जा रही है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.