News Express

अहरौरा थाना क्षेत्र के महुली चौराहा के पास लकड़ी की गुमती दुकान में लगी आग

अहरौरा थाना क्षेत्र के महुली चौराहा के पास लकड़ी की गुमती दुकान में लगी आग

 आग धीरे-धीरे विकराल रूप धारण हो गया कि पास में रही तीन गुमतिया जलकर राख हो गई। 

नागरिको व पुलिस के सहयोग से विकराल रूप धारण किया हुआ आग, पूर्ण रूप से आग पर काबू पा लिया गया

............ मा0 जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्रा ll ने राष्ट्रीय लोक अदालत का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ।

................ भारत सरकार की प्रेस कॉन्फ़्रेंस-

............. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, "पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर लगातार आक्रमक गतिविधियां जारी रखी हैं। उसने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया...अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया...पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया...चिंता का विषय यह रहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया ताकि वो अपनी गतिविधियां छिपा सकें..."

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.