PoK से इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर!
PoK में भारत ने पाकिस्तान की चौकी को उड़ाया!
पहलगाम आतंकी हमले के बदले भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर हाहाकार मचा दिया है।
पाक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान की चौकी को उड़ा दिया है।
............ शासन द्वारा दिए गए गाइड लाइन को देखते हुए ख़बर को करें प्रकाशित ख़बरों की पुष्टि के बाद ही सोशल मीडिया अथवा अख़बार/चैनलों में प्रकाशित करें विंध्याचल किसी भी आपदा अथवा एअर स्ट्राइक को देखते हुए विंध्याचल कोतवाली पुलिस अलर्ट है। धाम कस्बा प्रभारी राजकुमार पांडेय ने विंध्याचल कोतवाली में आज पत्रकारों के साथ बैठक कर शासन से आये हुए दिशा निर्देशों को बताया। पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। पत्रकारों से अपील किया की कोई भी ख़बर प्रसारित करने से पहले उसे अच्छी तरह से जान ले, परख लें इसके बाद ही गाइड लाइन के अनुसार ही प्रसारित करे साथ ही लोगों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें। सरकार और प्रशासन के बातों का ध्यान जरूर दें। किसी भी प्रकार की अफवाहों की सूचना कंट्रोल रूम नंबर 05442-256357 पर सूचित करें
............ यूपी में ड्रोन उड़ाने पर लगी रोक लखनऊ की प्रमुख इमारतों के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद लखनऊ में प्रमुख बाजारों, संवेदनशील स्थानों और भीड़भाड़ इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग
................. मीरजापुर : पुलिस कटरा कोतवाली के इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने पत्रकारों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा अभियानों से संबंधित रिपोर्टिंग के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस एडवाइजरी के मुख्य बिंदु हैं: 1. राष्ट्रीय सुरक्षा की रिपोर्टिंग: पत्रकारों को सलाह दी जाती है कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा अभियानों से संबंधित किसी भी लाइव टेलीकास्ट या समाचार प्रसारण से बचें जिससे दुश्मन को लाभ हो सकता हो। 2. सूचना और प्रसारण मंत्रालय की एडवाइजरी: मंत्रालय ने सभी मीडिया प्लेटफॉर्म, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों से संबंधित रिपोर्टिंग के दौरान मौजूदा कानूनों और नियमों का सख्ती से पालन करें। 3. विशेष दिशानिर्देश: - रक्षा अभियानों या सुरक्षा बलों की आवाजाही से संबंधित "सूत्रों-आधारित" जानकारी का वास्तविक समय में कवरेज नहीं करना। - संवेदनशील जानकारी का जल्द खुलासा नहीं करना जो शत्रु तत्वों की सहायता कर सकता है। - सरकार द्वारा नामित अधिकारी द्वारा समय-समय पर दी गई जानकारी तक सीमित रखना।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.