News Express

 विंध्याचल थाना अंतर्गत नदनी गाँव में बने चौकी जो लगभग 10 वर्षो से चल रही, पिछले कुछ दिनों से बंद है और वहा किसी पुलिसकर्मी कि ड्यूटी ना होने के कारण आएदिन घटनाये हो रही, 

मिर्ज़ापुर 
   विंध्याचल थाना अंतर्गत नदनी गाँव में बने चौकी जो लगभग 10 वर्षो से चल रही, पिछले कुछ दिनों से बंद है और वहा किसी पुलिसकर्मी कि ड्यूटी ना होने के कारण आएदिन घटनाये हो रही, 

आखिर लगभग 10 वर्षो से चल रही चौकी पर अचानक सन्नाटा क्यों? 

सूत्रों कि माने तो वहा अराजकतत्वों का जमावड़ा,

नदनी चौकी से लगभग 15 गाँव कि निगरानी होती थी और अपराधीयो में भय बना था,

.......... गांव एवं बाजारों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत साफ सफाई की गई ड्रामड ग॓ज स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकासखंड हलिया क्षेत्र में नगर पालिका के तर्ज पर साफ सफाई कूड़ा कचरा साफ किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार एडियो पंचायत हलिया रूपेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सफाई कर्मियों के द्वारा बाजार के लोगों का कूड़ा कचरा ट्रैक्टर तथा ई रिक्शा के माध्यम से कचरा निस्तरण केंद्र ले जाया गया इस कार्य में इंद्रजीत संजीव कुमार सहयोगी के रूप में रहे एडियो पंचायत हलिया रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की कोई भी मिशन तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक जन साझेदारी ना हो स्वच्छ भारत के मिशन की सफलता के लिए सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा

................. ◆जिलाधिकारी ने दी तिरंगा यात्रा की अनुमति ◆सामाजिक संगठनों की भागीदारी की योजना पर खुशी जाहिर की ◆कमिश्नर एवं अपर कमिश्नर को भी दी गई यात्रा की जानकारी ◆पीएसी कमांडेंट ने पत्रकारों से की मुलाकात 'देश सेना के हाथ में, हम सेना के साथ में' स्लोगन के साथ निकलेगी यात्रा ◆बार एसोसिएशन का खुला समर्थन, अध्यक्ष ने की जनसामान्य से अपील - मिर्जापुर। भारतीय सेना के सम्मान में स्थानीय पत्रकारों द्वारा 13 मई को आहूत 'तिरंगा यात्रा' के संदर्भ में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने आयोजक मण्डल से पूरी जानकारी ली तथा यात्रा की अनुमति प्रदान करते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री शिवप्रताप शुक्ल से कहा कि वे यात्रा के लिए सारी प्रशासनिक व्यवस्था पूरी करा दें। इसके पहले आयोजकों ने मण्डल के आयुक्त श्री बालकृष्ण त्रिपाठी से भी यात्रा के बावत मुलाकात की। इसी के साथ ही अपर आयुक्त डॉ विश्राम से आयोजकों ने कहा कि गैरराजनीतिक यात्रा को वे हरी झंडी दिखाएं। पत्रकारों का समूह पीएसी के नवागत सेनानायक श्री नेपाल सिंह से मुलाकात की। अत्यंत सद्भावना के साथ सेनानायक ने पत्रकारों का स्वागत किया तथा तिरंगा यात्रा की सफलता की कामना की। पत्रकारों की अहं बैठक डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार दुबे के साथ हुई। इस मौके पर श्री दुबे ने पत्रकारों के आह्वान का स्वागत करते हुए कहा कि जब भी न्याय-अन्याय के बीच द्वंद्व होता है, तब पत्रकार एवं अधिवक्ता ही न्याय के साथ खड़े होते है। अपने वक्तव्य में बार अध्यक्ष श्री दुबे ने समाज के सभी वर्गों के लोगों से कहा कि वे तिरंगा यात्रा में भागीदारी करें, जिससे सेना का मनोबल ऊंचा रहे तथा देश का मस्तक भी ऊंचा रहे। इस सम्पूर्ण मुलाकातों के बाद पत्रकारों ने जिले के सभी अंचलों के पत्रकारों सहित सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, शिक्षकों, चिकित्सकों, मानवाधिकार संगठनों सहित सभी राजनीतिक दलों से कहा है कि वे 13 मई को पूर्वाह्न 10 बजे शहीद उद्यान में एकत्र हों। जिलाप्रशासन को दिए गए पत्रक में तिरंगा यात्रा का मार्ग शहीद उद्यान, त्रिमुहानी, पक्केघाट, तिवराने टोला, सुन्दरघाट, वासलीगंज होते कलेक्ट्रेट तक पहुंचने तक निर्धारित किया गया है।

........... भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर हरियाणा के अंबाला जिले में आज रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैक आउट रहेगा। बता दें कि ब्लैकआउट का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को यह जागरूक करना है कि यदि रात के समय दुश्मन देश की ओर से कोई हवाई हमला होता है तो उससे किस प्रकार बचा जा सकता है। इस दौरान वाहन चालकों को भी निर्देश दिया गया कि वे अपनी गाड़ियों को वहीं रोक दें जहां वे उस समय मौजूद हों।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.