थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत ऑटो सवार महिला से मोबाइल स्नैंचिंग की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से मोबाइल, अवैध तमंचा व कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
मीरजापुर विंध्याचल
थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर पर दिनांकः06.05.2025 को वादिनी चन्दा देवी पत्नी श्रीधर गुप्ता निवासिनी फतहां थाना को0शहर जनपद मीरजापुर द्वारा ऑटो में सवार होकर अपने ससुराल से मायके जाते समय ग्राम बिरोही-भटेवरा के पास मोटरसाइकिल सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा महिला का मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छिनकर भागने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा पर मु0अ0सं0-139/2025 धारा 304(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष विन्ध्याचल को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांकः06.05.2025 को थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर कठवईया पुलिया के पास से मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त सत्यम मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा निवासी सेमरी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से 01 अदद चोरी की विवो कम्पनी की मोबाइल, 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस तथा मौके से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा मौके से बरामद मोटरसाइकिल वाहन संख्याःUP63AX3264 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया
.................... धर्म परिवर्तन एवं नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार ड्रमण्डगंज थाना ड्रामड ग॓ज क्षेत्र की एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी की नाबालिक पुत्री को धर्म परिवर्तन एवं बहला-फुसलाकर कर शादी का झांसा देकर भगा ले जाने तथा वादिनी द्वारा अभियुक्त की मौसी से पूछने पर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-69/2025 धारा 137(2),87,352,351(2) बीएनएस व 3/5(1) उ.प्र. विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक ड्रमण्डगंज को अभियुक्त की गिरफ्तार एवं अपहृता की यथाशीघ्र बरामदगी कराये जाने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांकः06.05.2025 को उप-निरीक्षक त्रिलोचन प्रताप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से नामजद वांछित अभियुक्त साहिल पुत्र शौकत निवासी बबुरा रघुनाथ थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया गया । थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
................ कार में पीछे से ट्रेलर ट्रक ने टक्कर मारी एक महिला की मौत दो गंभीर रूप से घायल ड्रामड ग॓ज थाना ड्रामड गंज क्षेत्र के अंतर्गत एक्सीडेंटल जो न के रूप में प्रसिद्ध बड़का मोड पर इंदौर मध्यप्रदेश से वाराणसी जा रही कार में ट्रेलर ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी सिगरा की रहने वाली 72 वर्षीय रेनू जायसवाल अपने नाती नामित जायसवाल और ड्राइवर के साथ वाराणसी जा रही थी बड़का मोड़ के पास ट्रेलर ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी जिसके कारण महिला की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया और मृतक का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है
................ युद्ध की आशंका को देखते हुये छुट्टियों पर आए सैनिक बीना रिजर्वेशन ट्रेन से अपने हेडक्वार्टर लौट रहें है। उनको टाॅयलेट के पास या अन्य भीड़ भाड़वाली जगह खड़े देखे तो उनको सम्मानपूर्वक अपने रिजर्व सिटपर बिठाए। वह हमारे राष्ट्र रक्षक है। यदि सैनिक रोड से जाते दिखे तो उनको अपने वाहन से अगले मुकाम तक पहुंचाए. सैनिकों के प्रति आदर और सम्मान रखें.
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.